scriptआतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए जीरो टॉलरेंस की नीति-गृह मंत्री अमित शाह | Amit Shah Said For Continuing Zero Tolerance Against Terrorism | Patrika News
जम्मू

आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए जीरो टॉलरेंस की नीति-गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहने और हिंसा मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए…

जम्मूJun 27, 2019 / 09:47 pm

Prateek

Amit Shah

Union Home Minister Amit Shah and Governor Satya Pal Malik chairing review meeting on security and law order situation on June 27 at SKICC Sringar -27

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज राज्य और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर खुल कर चर्चा की। इस दौरान अमित शाह ने राज्य में आतंकवाद और आतंकियों की खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने को कहा। बैठक में सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया।

 

जम्मू—कश्मीर के मुख्य सचिव बी.वि.आर सुब्रह्मण्यम, गृह मंत्रालय में राज्य के अतिरिक्त सचिव गणेश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष सचिव ए.पी माहेश्वरी ने संवाददाता समेलन में पत्रकारों को गृह मंत्री की तरफ से सम्बोदित किया।Iउन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने कश्मीर में आतंकवाद और टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने को कहा, साथ ही उन्होने कश्मीर के सुधरे हुए हालात की सराहना भी की। अमित शाह ने आतंकियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने जो काम किया उसकी प्रशंसा की। शाह ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शहीद पुलिसकर्मियों के गांवों, स्थानों का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए जिससे उनकी शहादत को याद रखा जा सके। शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहने और हिंसा मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए।

 

इसी बीच राज्य में निर्वाचित सरपंचों व पंचों के प्रमुख संगठन ऑल जम्मू—कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस के तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री के सामने राज्य में संविधान के 73वें संशोधन को पूरी तरह से लागू करने, ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव करवाने की मांग रखी गई। शाह ने विभिन्न हमलों में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलकात कर उन्हें चेक वितरित किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो