25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना की ताकत से कुछ हालिस नहीं होगा,राजनीतिक वार्ता से हो कश्मीर विवाद का हल-फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah On Kashmir: नेशनल कांफ्रेंस ( National Conference ) फारूक अब्दुल्ला हमेशा से ही ( Farooq Abdullah On Kashmir Issue ) बातचीत की पैरवी करते रहे है। घाटी में सेना के आतंक विरोधी अभियान से आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगी है, फारूक अब्दुल्ला ने सैन्य ताकत ( Farooq Abdullah On Indian Army ) के उपयोग से जुड़ा बयान देकर भी एक नई बहस को जन्म दे दिया है...

2 min read
Google source verification
Farooq Abdullah On Kashmir

Farooq Abdullah

(श्रीनगर,फिरदौस हुसैन): नेशनल कांफ्रेंस ( National Conference ) पार्टी के संरक्षक और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर विवाद ( Farooq Abdullah On Kashmir ) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फारूक ने कश्मीर विवाद ( Farooq Abdullah on kashmir Issue ) को एक राजनीतिक समस्या बताते हुए इसे राजनीति से हल करने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या का हल इस तरह से होना चाहिए कि ''पाकिस्तान और भारत को विश्वासघात महसूस न हो।'' उन्होंने यह भी कहा कि सेना की ताकत भी इस मुद्ये को सुलझाने के लिए किसी तरह काम नहीं आएगी।


फारूक अब्दुल्ला आज अपनी मां बेगम अकबर जहां ( Begum Akbar Jehan ) की 19वीं पुण्यतिथि पर बोल रहे थे। अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस के अन्य वरिष्ठ पार्टी सदस्यों के साथ बेगम अकबर जहां के लिए विशेष प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि ''कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है, जिसका हल भी राजनीति से होना चाहिए। उन्होंने कहा की कश्मीर मुद्दे का समाधान इस तरह होना चाहिए की पाकिस्तान और भारत को विश्वासघात महसूस न हो। इसमें पाकिस्तान या भारत को अलग नहीं रखा जा सकता।''


उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सभी तीन विभाग जम्मू, लद्दाख और कश्मीर एक हो और इस राजनीतिक समाधान को स्वीकार करे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर “विवाद” को बातचीत के जरिए हल करने की जरूरत है। सेना की ताकत से कुछ भी हासिल नहीं होगा।''


घाटी में सेना को फ्री हैंड

बता दें कि भारत सरकार ( Modi government ) ने जम्मू—कश्मीर मुख्यत: कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना को फ्री हैंड दे रखा है। सेना भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। आए दिन घाटी से मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की ख़बरें सामने आती रहती है। सेना के इस अभियान से आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगी है।

सैन्य ताकत पर सवाल, विवाद तय

सैन्य कार्रवाई से घाटी में आतंकी गतिविधिया भले ही कम हुई है पर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नेता जैसे पीडीपी ( PDP ) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) , एनसी सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) और समस्त अलगाववादी नेता सैन्य कार्रवाई से ज्यादा खुश नजर नहीं आते हैं। वह हमेशा से ही बातचीत की पैरवी करते रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने सैन्य ताकत के उपयोग से जुड़ा बयान देकर भी एक नई बहस को जन्म दे दिया है।


अलगाववादियों से बातचीत हो:-फारूक

इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के हालातों में सुधार लाने के लिए अलगावादी हुर्रियत नेताओं ( separatists leaders ) से बातचीत करने की पैरवी की थी।


जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़े:फारूख अब्दुल्ला और महबूबा ने हुर्रियत नेताओं से बातचीत को राज्यपाल का किया स्वागत