scriptB.B King’s 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार | Google Doodle for king of the blues on his 94th birth anniversary | Patrika News
जम्मू

B.B King’s 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

Google Doodle Of B.B King: मशहूर गिटारिस्ट बीबी किंग ( B.B King ) को गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) के जरिए याद किया है। सोमवार को उनकी 94वीं जयंती (B.B King’s 94th Birthday) है। उनको ‘किंग ऑफ द ब्लूज’ (King Of The Blues) के नाम से भी जाना जाता है। गूगल ने …

जम्मूSep 16, 2019 / 05:20 pm

Nitin Bhal

B.B King's 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

B.B King’s 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

श्रीनगर. मशहूर गिटारिस्ट बीबी किंग ( B.B King ) को गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) के जरिए याद किया है। सोमवार को उनकी 94वीं जयंती (B.B King’s 94th Birthday) है। उनको ‘किंग ऑफ द ब्लूज’ (King Of The Blues) के नाम से भी जाना जाता है। गूगल ने एनिमेशन वीडियो के जरिए बीबी किंग (B.B. King) का वीडियो तैयार किया है। 2 मिनिट 10 सेकंड के वीडियो में उनका पूरा करियर बताया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनका म्यूजिक चल रहा है। बीबी किंग का असली नाम रिले बी. किंग ((Riley B. King) था। बीबी किंग करियर के शुरुआती दिनों में सडक़ किनारे गिटार बजाते थे। वो चर्च में भी गिटार लेकर पहुंच जाते थे। जिसके बाद उनको एक ब्रेक मिला और सुपरस्टार बन गए।

ऐसे पड़ा उनका नाम बीबी किंग

B.B King's 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

 

सडक़ किनारे गिटार बजाने के कारण उन्हें बेल स्ट्रीट ब्यूज बॉय (Beale Street Blues Boy) के नाम से जाने जाना लगा। नाम काफी लंबा था, इसलिए उनको लोग बीबी बुलाने लगे। उनका उपनाम किंग था, ऐसे में उनका नाम बीबी किंग पड़ गया। उन्होंने अपनी पहली रिकॉर्डिंग 1949 में की। उनका शो ‘थ्री ओ क्लॉक ब्लूज’ काफी हिट रहा। जहां से उनको अमरीका में पहचान मिल गई। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा और दुनियाभर में शो किए। रोलिंग स्टोन्स टूर का हिस्सा बनने के बाद उनके म्यूजिक को दुनियाभर में पसंद किया जाने लगा। यहां तक कि उनको 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. वो वाइट हाउज में भी परफॉर्म कर चुके हैं।

बचपन से था गिटारिस्ट बनने का सपना

B.B King's 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

बीबी किंग का जन्म 1925 में मिसिसिपी के इत्ता बेना में हुआ था। बीबी किंग बचपन से ही गिटारिस्ट बनना चाहते थे। उनको कहीं मौका नहीं मिला तो सडक़ किनारे गिटार बजाने लगे। चर्च में भी वो गिटार बजाते थे। जिसके बाद उनको एक रेडियो स्टेशन में नौकरी मिल गई। उनके म्यूजिक को लोग पसंद करने लगे थे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि आगे जाकर सडक़ किनारे गिटार बजाने वाला ये शख्स सुपरस्टार बन जाएगा।

Home / Jammu / B.B King’s 94th Birthday: सडक़ और चर्च में बजाते थे गिटार, मौका मिला और बन गए सुपरस्टार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो