script300 करोड़ की हेरोइन के बरामदगी मामले में अनंतनाग का युवक गिरफ्तार | gujrat ATS arrested Anantnag's youth in the case of seizure of heroin | Patrika News
जम्मू

300 करोड़ की हेरोइन के बरामदगी मामले में अनंतनाग का युवक गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए जामनगर के खंभालिया कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू की है…

जम्मूSep 17, 2018 / 02:40 pm

Prateek

accused

accused

(जम्मू/अहमदाबाद): गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने 300 करोड़ रुपए के हेरोइन बरामदगी मामले में एक और आरोपी को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नजीर अहमद ठाकर है जो अनंतनाग जिले के हलपोरा गांव का रहने वाला है।


आतंकी संगठन से संबंध

नजीर अहमद के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध बताए जा रहे हैं । वह करीब 3 बार हेरोइन लेने के लिए गुजरात आ चुका है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने अगस्त महीने में सीमा पार पाकिस्तान से भेजी गई 15 करोड रुपए की हेरोइन को समुद्री इलाके से बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था इसमें एक आरोपी देवभूमि द्वारका जिले के सलाया से पकड़ा गया अजीज अब्दुल भागड है जबकि दूसरा कच्छ जिले की मांडवी में रहने वाला रफीक आलम सुमरा है।


यूं नाम आया सामने

भागड़ के पास से गुजरात एटीएस ने 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, उसकी पूछताछ में मांडवी के रफीक आलम सुमरा का नाम सामने आने पर गुजरात एटीएस ने उसे भी गिरफ्तार किया था दोनों ही आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजीज भागड अपनी नाव में सीमा पार से भेजी गई 300 किलोग्राम हेरोइन को दो बार में गुजरात लाया था। यह हेरोइन उसने मांडवी में रहने वाले रफीक आलम सुमरा को दी थी। इसमें से करीब 5 किलो हेरोइन आरोपी भागड़ ने अपने पास रखी थी जिसे एटीएस ने बरामद भी किया।


दोनों आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि रफीक आदम सुमरा ने मांडवी निवासी एक अन्य आरोपी शाहिद हुसैन सुमरा के साथ मिलकर इस हेरोइन के जत्थे को पंजाब के अमृतसर में रहने वाले सिमरनजीत के कहने पर जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग निवासी नजीर अहमद नसीर मोहम्मद ठाकर को एवं श्रीनगर के रहने वाले मंजूर अहमद मीर को उंझा में सौंपी थी।


गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश

कश्मीर निवासी दो आरोपियों में से एक नजीर अहमद ठाकर के श्रीनगर में छिपे होने की सूचना मिलने पर गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते की एक टीम ने श्रीनगर जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से नजीर अहमद ठाकर को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी से इस मामले में और भी कई अहम सबूत और खुलासे होने के आसार हैं जिससे सीमा पार से भेजी जा रही हेरोइन के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। गुजरात एटीएस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए जामनगर के खंभालिया कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू की है।

Home / Jammu / 300 करोड़ की हेरोइन के बरामदगी मामले में अनंतनाग का युवक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो