scriptअंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सोना व नगदी बरामद | interstate thief gang arrested by police in Jammu Kashmir | Patrika News
जम्मू

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सोना व नगदी बरामद

कठुआ जिला पुलिस को क्षेत्र में सक्रिय अंतरराजीय चोर एवं झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने क्षेत्र में हुई…

जम्मूOct 16, 2019 / 05:29 pm

Nitin Bhal

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सोना व नगदी बरामद

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सोना व नगदी बरामद

जम्मू. कठुआ जिला पुलिस को क्षेत्र में सक्रिय अंतरराजीय चोर एवं झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक बड़ी वारदात में चोरी हुए सोने के गहने और नकदी भी बरामद कर ली है। दरअसल, गत माह गांव लच्छीपुर में पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी की वारदात सुलझाने का दावा किया है। डीएसपी मुख्यालय माजिद महबूब ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय अंतरराजीय चोर गिरोह को दबोचने के लिए एसएसपी श्रीधर पाटिल के निर्देश पर थाना प्रभारी संजीव चिब के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम काम कर रही थी। विशेषकर गत 2 और 3 सितंबर को गांव लच्छीपुर में एक पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस टीम जगह-जगह छापे मार रही थी। इस बीच पुलिस को सफलता मिली, जिसमें कार सवार तीन चोर गिरोह के सदस्य दबोचे गए। कार की तलाशी एवं जांच पड़ताल के दौरान उनके कब्जे से 280 ग्राम सोने के गहने भी बरामद हुए, जिसकी कीमत 11 लाख के करीब है। इसके बाद उसी समय तीनों को गिरफ्तार कर कार से सोने के गहने भी जब्त कर लिए। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान शेखर एवं उसका भाई रवि उर्फ अमर पुत्र अश्वनी निवासी लांज जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश एवं राज कुमार पुत्र साखी निवासी बुद्धि कठुआ के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य मामले में अंतरराजीय झपटमार गिरोह को भी दबोचने का दावा किया। दबोचे गए झपटमार गिरोह के सदस्यों की पहचान पुलिस ने कुलदीप कुमार उर्फ कन्नू पुत्र हेम राज एवं सचिन गुप्ता एवं दर्शन पाल दोनों निवासी सुजानपुर पठानकोट के रूप में बताई है। जिनके कब्जे से 50 ग्राम सोने की दो चेन भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कठुआ थाना में मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ये भी दावा किया है पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने कठुआ में घटित अन्य वारदात में भी इनकी संलिप्ता हो सकती है। जिसके चलते पूछताछ के दौरान खुलासा हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो