scriptकिश्तवाड़:जेल के ऊपर कैमरा युक्त ड्रोन दिखने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस | Kishtwar Jail:Jammu Kashmir Police Seized Chinese Drone | Patrika News
जम्मू

किश्तवाड़:जेल के ऊपर कैमरा युक्त ड्रोन दिखने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

Kishtwar Jail: पुलिस ( Jammu Kashmir Police ) के अनुसार इस ड्रोन में छोटा सा कैमरा लगा हुआ है। किश्तवाड़ जेल में बड़ी संख्या में आतंकियों ( Jammu Kashmir Terrorist ) को रखा गया है। ऐेसे में इस मामले के बाद जेल की सुरक्षा बढा दी गई है।

जम्मूJul 03, 2019 / 04:46 pm

Prateek

Kishtwar Jail

Drone

जम्मू: जम्मू—कश्मीर के किश्तवाड़ ( kishtwar ) से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। किश्तवाड़ की जिला जेल ( Kishtwar Jail ) के ऊपर मंगलवार शाम एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया। पुलिस ( jammu kashmir police ) ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे जब्त कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ की जिला जेल के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। जेल की फेंसिंग के पास ड्रोन को उड़ता हुआ देख सुरक्षाकर्मी एकाएक हैरान रह गए। ड्रोन उड़ता हुआ जेल के वॉच टावर से टकराकर नीचे गिर गया। सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्शन मोड़ में आ गए। जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को जब्त कर लिया। जेल का सुरक्षा घेरा और भी सख्त कर दिया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जेल अधिक्षक को घटना की जानकारी दी।


बताया जा रहा है कि चाइना में निर्मित इस ड्रोन में छोटा से कैमरा लगा हुआ था। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति कुमार पाठक ने बताया कि कल शाम किश्तवाड़ जिला जेल की बाड़ के पास एक ड्रोन मिला। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि किश्तवाड़ की जेल में सैंकड़ों कैदी मौजूद है। इन कैदियों में दो दर्जन हार्डकोर आतंकवादी ( Jammu Kashmir Terrorist ) हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर आतंकी किश्तवाड़ व डोडा से ताल्लुकात रखते है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जिस तरह से यह ड्रोन जेल परिसर के आस—पास उड़ता हुआ दिखाई दिया उससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह कोई टोही ड्रोन हो। जो जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए उडाया गया हो। पुलिस को इस मामले में अधिक सर्तकता बरतते हुए काम करने की जरूरत है।

Home / Jammu / किश्तवाड़:जेल के ऊपर कैमरा युक्त ड्रोन दिखने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो