scriptमजदूरों पर भारी हालात, हजारों के पास न पैसा न आसरा | labors are in trouble in Kashmir, thousands are at Jammu station | Patrika News
जम्मू

मजदूरों पर भारी हालात, हजारों के पास न पैसा न आसरा

Article 370: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद राज्य में बने हालात का असर हर तबके पर हो रहा है। राज्य से यात्रियों व सैलानियों को निकालने के बाद अब वहां…

जम्मूAug 07, 2019 / 09:39 pm

Nitin Bhal

labors are in trouble in Kashmir, thousands are at Jammu station

मजदूरों पर भारी हालात, हजारों के पास न पैसा न आसरा

जम्मू (योगेश). जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) खत्म किए जाने के बाद राज्य में बने हालात का असर हर तबके पर हो रहा है। राज्य से यात्रियों व सैलानियों को निकालने के बाद अब वहां काम करने गए बाहरी राज्यों के मजदूरों को भी निकाला गया है। कश्मीर से निकाले जा रहे इन मजदूरों को सेना ने जैसे-तैसे जम्मू ( Jammu ) रेलवे स्टेशन तक तो पहुंचा दिया है, लेकिन उन्हें सकुशल घरों तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर इस वक्त घाटी से निकले गए करीब 4000 मजदूर बैठे हुए हैं। ये लोग घर पहुंचाने के लिए प्रशासन की किसी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें कश्मीर से जबरन निकाला गया। उन्हें उनकी मजदूरी का बकाया पैसा भी लेने का वक्त नहीं दिया गया। जिस वजह से उनके पास अब किराए और खाने पीने तक के पैसे नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे इन मजदूरों के लिए किसी विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर सकती है। फिलहाल घाटी से और भी मजदूरों के जम्मू पहुचंने की संभावना है।

Home / Jammu / मजदूरों पर भारी हालात, हजारों के पास न पैसा न आसरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो