scriptतीन एसपीओ की हत्या की आतंकियों की करतूत पर क्या बोलीं मेहबूबा | Mehbooba Mufti's statement after murder of three spo of jammu kashmir | Patrika News

तीन एसपीओ की हत्या की आतंकियों की करतूत पर क्या बोलीं मेहबूबा

locationजम्मूPublished: Sep 21, 2018 06:30:03 pm

Submitted by:

Prateek

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और एक समय केंद्र की सरकार की राज्य में अहम सहयोगी रहीं मेहबूबा मुफ्ती ने सारे मामले का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है…

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): आतंकियों की ओर से तीन एसपीओ को अगवा करके मार डालने की घटना के बाद इलाके में राजनीति भी तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और एक समय केंद्र की सरकार की राज्य में अहम सहयोगी रहीं मेहबूबा मुफ्ती ने सारे मामले का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने केंद्र की ओर से जम्मू-कश्मीर में अपनाई गई कड़ाई की नीति को इसका कारण बताते हुए एक बार फिर बातचीत के रास्ते पर लौटने की नसीहत दी है।

 

महबूबा मुफ्तीमहबूबा मुफ्ती शुक्रवार को इस बारे में दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि तीन और पुलिसकर्मी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। हम सब इस पर शोक, गुस्सा, हैरानी व सांत्वना व्यक्त करेंगे। दुर्भाग्य से इससे मृतकों के परिवार को कोई शांति नहीं मिलती। महबूबा ने अगले ट्वीट में लिखा कि पुलिसकर्मियों के अपहरण की बढ़ती घटनाओं से ये साफ होता है कि केंद्र सरकार की बल प्रयोग करने की नीति काम नहीं आ रही है। इसका हल अब सिर्फ बातचीत ही नजर आता है।

 

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि तीन और पुलिसकर्मी आतंकियों की गोली से मारे गए हैं। हम सभी इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पहले की तरह ही शोक जताएंगे लेकिन इससे पीड़ित परिवारों के आहत जख्मों पर किसी तरह का मलहम नहीं लगेगा। गौरतलब है कि सन्निकट पंचायत चुनाव में भाग लेने को लेकर मेहबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो