scriptकांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में लगा झटका, नेशनल कॉन्फ्रेंस का सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला | national conference refused to make alliance with congress in jk | Patrika News
जम्मू

कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में लगा झटका, नेशनल कॉन्फ्रेंस का सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला

नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर की किसी भी सीट को छोड़ना नहीं चाहता, जबकि कॉंग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मे एक-एक सीट की मांग रही है…

जम्मूMar 18, 2019 / 10:01 pm

Prateek

(श्रीनगर): लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस- कॉंग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बात के बीच ही नेकां ने सोमवार को राज्य की सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। माना जा रहा है कि इसके बाद राज्य में गठबंधन की संभावनाएं क्षीण पड़ गई हैं। हालांकि दोनों तरफ से यह कहा जा रहा कि बातचीत अभी जारी है। नेकां सूत्रों के अनुसार गठबंधन को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया उत्साहजनक नहीं होने के साथ ही कुछ ऐसी सीटों पर दावेदारी जताई गई थी, जिन्हें नेकां खुद रखना चाहती थी। इनमें कश्मीर प्रांत की सभी तीन सीटें शामिल हैं। सोमवार को जारी सूची में श्रीनगर से पार्टी अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला और बारामूला सीट से अकबर लोन को उम्मीदवारी दी गई है। हालांकि, कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई, जिसे कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के मांग रही है।


गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर की किसी भी सीट को छोड़ना नहीं चाहता, जबकि कॉंग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मे एक-एक सीट की मांग रही है। नेशनल कांफ्रेंस के संसदीय बोर्ड ने सोमवार शाम यहां बैठक की, जिसके बाद सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। नेकां सूत्रों ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने पार्टी के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला पर अंतिम निर्णय छोड़ दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो