scriptगाय को बांधकर नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार | 5 accused arrested for tying a cow and throwing it in the river | Patrika News
जांजगीर चंपा

गाय को बांधकर नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

मवेशी के साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट कर मुंह पर सीमेंट की बोरी बांधकर जिंदा नदी में फेंकने वाले पांच आरोपी को हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गाय के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवार्र की है।

जांजगीर चंपाAug 12, 2022 / 09:34 pm

Anand Namdeo

गाय को बांधकर नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

गाय को बांधकर नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. पुलिस ने अनुसार गुरुवार को हसौद थाना क्षेत्र में गाय के साथ क्ररतापूर्वक मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा गाय के साथ बुरी तरह से मारपीट की जा रही थी। इतना ही नहीं बेदम मारने के बाद गाय के मुंह पर सीमेंट की खाली बोरी बांधकर उसे उफनते नदी में फेंक दिया गया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मालखरौदा थाना क्षेत्र के भेड़ीकोना निवासी प्रार्थी शिव कुमार साहू के द्वारा १० अगस्त को हसौद थाने में पहुंचकर ग्राम लालमाटी निवासी राहुल खूंटे, कमल किशोर खुंटे, किरण कुमार जाटवर एवं अन्य लोगों के द्वारा पशु के साथ क्रूरता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 429, छग $कषक पशु परि. अधिनियम 4, 10, 11 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर जांच शुरु की। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए घटना में शामिल ऋषि डहरे उम्र 45 वर्ष, किरण कुमार जाटवर उम्र 43 वर्ष, कमल किशोर खुंटे उम्र 30 वर्ष निवासी लालमाटी, कुलदीप टण्डन उम्र 18 वर्ष और राहुल खुंटे उम्र 19 वर्ष सभी निवासी लालमाटी थाना हसौद को 12 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि लखपति प्रधान, सउनि नरेन्द्र शुक्ला, प्रधान आर पुरन लाल कैवर्त, आरक्षक मिरीश साहू, घनश्याम पाण्डे, मनोज कोशले, अरूण चन्द्रा, जयपाल कंवर, घनश्याम टण्डन, शिवगोपाल रात्रे एवं बृजमोहन नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लोगों में जमकर आक्रोश
वायरल वीडियो में जिस तरह लोगों के द्वारा गाय के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट करते हुए नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं उसे देखकर क्षेत्र समेत जिलेभर में लोगों में जमकर आक्रोश है और आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर मांग हो रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग कर रहे हैं

Home / Janjgir Champa / गाय को बांधकर नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो