scriptचलती ट्रेन से 28 हजार का मोबाइल लेकर कूद गया था चोर, चार माह बाद ऐसे पकड़ाया | Accused arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

चलती ट्रेन से 28 हजार का मोबाइल लेकर कूद गया था चोर, चार माह बाद ऐसे पकड़ाया

– इसकी शिकायत पीडि़ता ने चांपा जीआरपी में दर्ज कराई थी

जांजगीर चंपाNov 13, 2018 / 05:53 pm

Shiv Singh

चलती ट्रेन से 28 हजार का मोबाइल लेकर कूद गया था चोर, चार माह बाद ऐसे पकड़ाया

चलती ट्रेन से 28 हजार का मोबाइल लेकर कूद गया था चोर, चार माह बाद ऐसे पकड़ाया

जांजगीर-चांपा. शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का २८ हजार रुपए का मोबाइल लेकर अज्ञात आरोपी, चलती ट्रेन से कूद गया। इसकी शिकायत पीडि़ता ने चांपा जीआरपी में दर्ज कराई थी। करीब साढ़े ४ माह बाद जीआरपी ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त आरोपी की खोज पूरी कर ली है। उससे चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
जब कर्मचारी ने कहा… चुनाव प्रशिक्षण के नाम पर इस तरह कर्मचारियों को परेशान ना करो साहब

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर की रहने वाली पूजा सोनटेके पिता नरेश सोनटेके, २९ जून २०१८ को शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। ट्रेन के बिलासपुर से खुलने के बाद एक अज्ञात आरोपी तेजी से आया और पूजा के चार्ज में लगे मोबाइल को लेकर चलती टे्रन ये कूद गया। ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों की मानें तो आरोपी युवक, काफी देर से उक्त कोच में घूम रहा था। पीडि़त महिला यात्री ने इसकी शिकायत चांपा जीआरपी में दर्ज कराई थी। जिसमें चोरी हुए मोबाइल की कीमत २८ हजार रुपए दर्ज कराई गई।
इसके बाद जीआरपी, अज्ञात आरोपी की खोज में जुट गई। इस बीच कई दिनों तक आरोपी ने मोबाइल को बंद रखा था। जब उसने मोबाइल को चालू को इस्तेमाल करना शुरु किया तो उसका लोकेशन जीआरपी को प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर बिलासपुर के तारबहार में जीआरपी की टीम ने दबिश दी। जहां चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी मो. सद्दाम को पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

Home / Janjgir Champa / चलती ट्रेन से 28 हजार का मोबाइल लेकर कूद गया था चोर, चार माह बाद ऐसे पकड़ाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो