scriptBreaking: मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव | Accused of death of young man by beating | Patrika News
जांजगीर चंपा

Breaking: मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

Police Department: मालखरौदा थानेदार पर पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगा है। दरअसल युवक एक गंभीर मामले में संदेही था। माह भर पहले युवक को मालखरौदा थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था।

जांजगीर चंपाNov 30, 2019 / 01:43 pm

Vasudev Yadav

मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

जांजगीर-चांपा। पूछताछ के दौरान संदेही की पुलिस ने पिटाई कर दी थी। इस कारण उसे गंभीर अवस्था में सिम्स रेफर किया गया था। उसकी सिम्स में इलाज नहीं होने से मालखरौदा सीएचसी वापस कर दिया गया। शुक्रवार की रात मालखरौदा सीएचसी में युवक की मौत हो गई। इधर शनिवार की सुबह उसके परिजनों ने मालखरौदा थाने का घेराव कर दिया। इससे पहले पुलिस ने शनिवार की सुबह ही बड़ी संख्या में बल की व्यवस्था कर ली थी। फिलहाल मौके पर तनाव का माहौल है। मृतक के परिजन पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिए हैं।
माह भर पहले मालखरौदा पोता माइनर नहर में एक युवक की लाश मिली थी। मृतक के साथ कुछ देर पहले पोता गांव का ही युवक नीरज कुर्रे को देखा गया था। नीरज कुमार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस पर आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने नीरज के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया। इससे वह बीमार पड़ गया था। उसे गंभीर अवस्था में मालखरौदा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे सिम्स में भर्ती कराया गया था। सिम्स में भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे सिम्स के डॉक्टरों ने पुन: मालखरौदा सीएचसी वापस भेज दिया था। शुक्रवार की रात को नीरज कुमार की मौत हो गई। इधर परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए मालखरौदा थाने का घेराव कर दिया कि नीरज की पुलिसिया पिटाई से मौत हुई है। परिजनों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर दिया है। जिसे मनाने पुलिस जुटी हुई है।

मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

यह है प्रमुख मांगें
01. मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपए दिया जाए।
02. मालखरौदा थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाए।
03. युवक की मौत के जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

-मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नीरज की मौत हुई है। जबकि 22 अक्टूबर को केवल पूछताछ के लिए थाना बुलाए थे। इसके बाद वह घर में था। परिजन अभी थाना नहीं पहुंचे हैं, लेकिन भीम आर्मी सेना के सदस्य थाना पहुंचे हैं और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी, सक्ती

Hindi News/ Janjgir Champa / Breaking: मालखरौदा थानेदार पर लगा पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया थाने का घेराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो