scriptअहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव | All labour report negative in rapid test | Patrika News
जांजगीर चंपा

अहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव

Shramik Special Train: शनिवार 16 मई को अहमदाबाद से चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे 481 श्रमिकों में से 20 श्रमिकों में कोविड 19 के सिम्टन लक्षण दिखे। इस आधार पर सभी लोगों के रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई। हालांकि सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई।

जांजगीर चंपाMay 17, 2020 / 08:48 pm

Vasudev Yadav

अहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव

अहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव

जांजगीर-चांपा. विशेष श्रमिक ट्रेन शनिवार की शाम 6.35 बजे अहमदाबाद से चांपा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन में जांजगीर-चांपा जिले के 481 श्रमिक यात्री शाामिल थे। शनिवार को चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से चांपा पहुंची। अब तक पठानकोट, वीरगाम गुजरात, नाडियाड गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले के श्रमिक आ चुके हैं। ट्रेन के चांपा पहुंचने के पहले रेलवे प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया गया।
सभी यात्रियों को और चांपा सेवा संस्थान द्वारा प्लेटफार्म में ही भोजन उपलब्ध कराया गया। ट्रेन से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उतारा गया। विकासखंडवार स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में उनका थर्मल स्केनिंग कर श्रमिकों को बसों से क्वारेंटीन के लिए रवाना किया गया।
अहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव

लक्षण दिखने पर तत्काल रैपिड किट से जांच
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार 16 मई को अहमदाबाद से पहुंचे श्रमिको में से सामान्य सर्दी खांसी के लक्षण के आधार पर 20 श्रमिक यात्रियों का कोविड 19 रैपिड टेस्ट किया गया था। सभी टेस्ट नेगेटिव पाए गए। चांपा रेलवे स्टेशन पहुंच रहे श्रमिको में से सामान्य सर्दी, खासीं, बुखार आदि के लक्षणों के आधार पर रैपिड टेस्ट किया करने की व्यवस्था की गई है। सामान्य लक्षण दिखने पर तत्काल रैपिड टेस्ट करने की भी व्यवस्था की गई है।

Home / Janjgir Champa / अहमदाबाद से पहुंचे 481 मजदूरों में से 20 में सर्दी-बुखार के दिखे लक्षण, रैपिड टेस्ट में सबकी रिपोर्ट निगेटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो