scriptअब खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बस का इंतजार, स्टॉपेज में लगी कुर्सियां | Chairs placed in bus stops | Patrika News
जांजगीर चंपा

अब खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बस का इंतजार, स्टॉपेज में लगी कुर्सियां

– यात्रियों को इस परेशानी को देखते हुए नपाध्यक्ष सामने आए और पार्षद निधि से किया फंड जारी

जांजगीर चंपाApr 28, 2019 / 06:05 pm

Vasudev Yadav

अब खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बस का इंतजार, स्टॉपेज में लगी कुर्सियां

अब खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बस का इंतजार, स्टॉपेज में लगी कुर्सियां

जांजगीर-चांपा. शहर के कचहरी चौक में बने सिटी बस स्टापेज में बस का इंतजार करने के लिए अब फर्श में बैठने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यहां पर नपा द्वारा कुर्सियां लगा दी गई है। इसके लिए वार्ड पार्षद और नपाध्यक्ष ने अपने फंड से राशि दी है।
बता दें, नगरपालिका जांजगीर-नैला द्वारा शहर के 7 स्थानों पर करीब 24 लाख की लागत से सिटी बस के लिए स्टापेज का निर्माण कराया है मगर निर्माण अधूरा है। स्टापेज में यात्रियों के लिए बैठने के लिए कुर्सियां नहीं लगाई गई थी। लाखों रुपए से बने सिटी बस स्टापेज में कुर्सियां नहीं होने से यात्री फर्श में बैठने मजबूर थे।
यह भी पढ़ें
दो साल में बन जाना था इतने एसएलआरएम सेंटर, पर ठेकेदारों ने नहीं दिखाई गंभीरता, अधिकारी केवल थमा रहे नोटिस

इसको लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन भी किया था। यात्रियों को इस परेशानी को देखते हुए नपाध्यक्ष सामने आए और पार्षद निधि से फंड जारी किया। अब कचहरी चौक के सिटी बस स्टापेज में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसी तरह बीटीआई चौक में भी यात्रियों की सुविधा के लिए नपा द्वारा कुर्सियां लगाई गई है।

और भी जनप्रतिनिधियों को सामने आना चाहिए
उल्लेखनीय है कि शहर में अभी पांच और सिटी बस स्टापेज का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इसी तरह अपने क्षेत्र के पार्षद भी सामने आते हैं तो सभी सिटी बस स्टापेज में कुर्सियां लग सकती है।

Home / Janjgir Champa / अब खड़े होकर नहीं करना पड़ेगा बस का इंतजार, स्टॉपेज में लगी कुर्सियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो