जांजगीर चंपा

कुछ व्यवसायी चोरी-छिपे खोल रखे थे दुकान, भनक लगते ही पहुंची पुलिस, बंद कराते हुए दी समझाइश

Coronavirus: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने 31 मार्च तक ऐसी दुकानों को बंद रखने का निर्देश है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम में नहीं आते। इसके बाद भी कुछ व्यवसायियों द्वारा सुबह होते ही दुकानें खोल दी गई। इसमें कपड़े की दुकान, बेकरी, मोबाइल व इलेक्ट्रानिक शॉप शामिल है। पुलिस ने इन दुकानों में पहुंचकर बंद कराया।

जांजगीर चंपाMar 23, 2020 / 08:35 pm

Vasudev Yadav

कुछ व्यवसायी चोरी-छिपे खोल रखे थे दुकान, भनक लगते ही पहुंची पुलिस, बंद कराते हुए दी समझाइश

जांजगीर-चांपा. रविवार को जनता कफ्र्यू को भरपूर समर्थन मिला लेकिन सोमवार को शहर की दुकानें व्यवसायी खोल रहे थे। प्रशासन की टीम सुबह पुलिस पार्टी के साथ निकली और बंद कराया। खासकर नगरीय निकालों में 31 मार्च तक जरूरतों की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन ऐसी दुकानों को बंद करने का आदेश है जो आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आते है। पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर सोमवार को जिला मुख्यालय में दिखाई दिया।
प्रशासन को इसकी भनक लगते ही एसडीएम मेनका प्रधान एवं तहसीलदार साहू शहर में पुलिस बल के साथ निकल पड़े। अफसर लाउडस्पीकर के साथ वाहनों में निकले और दुकानें बंद कराने के लिए व्यवसायियों से कहा। पुलिस प्रशासन की गाड़ी आते देख कई दुकानदार तो अपनी दुकान बंद कर दी, लेकिन कई दुकानदारों पर दबाव बनाना पड़ा। इसके बाद व्यवसायी अपनी दुकान बंद किए।
यह भी पढ़ें
रोजी-रोटी के लिए बाहर गए मजदूर लौटे, प्रशासन ने कहा पहले जांच कराओ, फिर जाना घर


रविवार को जनता कफ्र्यू का पूरे जिले में व्यापक असर दिखाई दिया। इसके बाद सोमवार को व्यवसायियों से रहा नहीं गया और वे सोमवार को अपनी दुकान खोल लिए। इस दौरान सुबह सात बजे से कई दुकानें खुल गई थी। राशन समेत कई दुकानें सुबह जमकर व्यवसाय किया। डेयरी, बेकरी, मेडिकल सहित कई दुकानों में जमकर भीड़ रही। वहीं सब्जी मार्केट में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। लेकिन कपड़े की दुकानें स्टेशनरी, कम्प्यूटर, मोबाइल सहित अन्य दुकानें खाली नजर आई। ऐसे दुकानों में प्रशासन की नजर पड़ी तो उन्होंने ने भी अपनी दुकानें बंद कर दिया।

करोड़ों का कारोबार प्रभावित
मार्केट बंद होने से एक ओर व्यवसायियों के कारोबार में अच्छा खासा कारोबार प्रभावित हुआ वहीं आम लोगों पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। एक ओर मार्केट बंद होने से मजदूर वर्ग के लोगों को रोजी-रोटी के लिए भटकना पड़ा। वहीं दुकानों में कार्यरत मजदूरों की रोजी -रोटी भी प्रभावित हुई। ऐसे में मार्केट में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ।

Hindi News / Janjgir Champa / कुछ व्यवसायी चोरी-छिपे खोल रखे थे दुकान, भनक लगते ही पहुंची पुलिस, बंद कराते हुए दी समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.