scriptगांव के एक गली में घूम रहा था चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो उड़ गए होश, फिर… | Crocodile: Villagers caught crocodile | Patrika News
जांजगीर चंपा

गांव के एक गली में घूम रहा था चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो उड़ गए होश, फिर…

Crocodile: गांव की एक गली में मगरमच्छ को घूमता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। भय के साथ ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। फिर…

जांजगीर चंपाSep 20, 2019 / 01:27 pm

Vasudev Yadav

गांव के एक गली में घूम रहा था चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो उड़ गए होश, फिर...

गांव के एक गली में घूम रहा था चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो उड़ गए होश, फिर…

कोटमीसोनार. गांव के अमलाही तालाब के पास बसे बस्ती भाठापारा में गुरुवार एक चार फीट का मगरमच्छ घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा और बोरी रस्सी, चप्पल के सहारे मगरमच्छ को पकड़ लिए। मगरमच्छ को देखने गांव लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके साथ ही सेल्फी लेने लग गए।
यह भी पढ़ें
यहां गांव के तालाब से निकलते हैं मगरमच्छ, फिर ग्रामीणों के बीच मच जाती है अफरा-तफरी

कोटमीसोनार में लगभग 40 तालाब है इसमें आज भी मगरमच्छ हंै वहीं ग्रामीणों को तालाब में निस्तारी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कुछ माह पहले ही आधे दर्जन मगरमच्छ के छोटे-छोटे बच्चे भी मिले थे। यह चार फीट का मादा मगरमच्छ को मुन्ना केंवट, राजा, सत्यवान लहरे, देवीलाल केंवट के द्वारा कड़ी मेहनत से पकड़ा गया। इसके बाद मगरमच्छ संरक्षण पार्क में पशु चिकित्सक द्वारा जांच कर पार्क में छोड़ा गया। चार वर्ष पहले मगरमच्छ पकडऩे वाले ग्रामीणों को प्रोत्साहन राशि दी जाती थी जो अब वन विभाग द्वारा बंद कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा फिर से प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
Click &
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

Home / Janjgir Champa / गांव के एक गली में घूम रहा था चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो उड़ गए होश, फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो