scriptआरक्षक की सूझबूझ से एटीएम चोरी होते बचा, 3 युवक गिरफ्तार… | Due to the awreness of constable atm remains safe | Patrika News
जांजगीर चंपा

आरक्षक की सूझबूझ से एटीएम चोरी होते बचा, 3 युवक गिरफ्तार…

एसबीआई एटीएम तोड़कर पैसा चुराने का प्रयास

जांजगीर चंपाNov 25, 2018 / 09:08 pm

Shiv Singh

एसबीआई एटीएम तोड़कर पैसा चुराने का प्रयास

एसबीआई एटीएम तोड़कर पैसा चुराने का प्रयास

चांपा. चांपा के बिर्रा फाटक चौक स्थित एसबीआई एटीएम तोड़कर पैसा चुराने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन ऐन वक्त पर चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी मौके पर पहुँचा औऱ उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
चांपा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक परदेशी कंवर अपने निजी काम से कोरबा से वापस आ रहा था। रात्रि करीब 2 बजे शहर के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में तीन युवक घुसे है वे संदिग्ध लगे। आरक्षक ने तुरन्त चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी को फोन से सूचना दिया। आरक्षक तिवारीे तुरंत मौके पर पहुँचा।
उनको देख तीनो युवक भागने लगे दौड़ाकर एक युवक को पकड़ा,दो युवक भाग निकले।आरक्षक ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी पाकर एसडीओपी उदयन बेहार मौके पर पहुँचे। उसी समय दोनो युवक संदिग्ध रूप से घूमते मिले। उनके हाव भाव से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीम को तोड़ना बताया।
आरोपी युवक राहुल चौहान,आंनद दास उर्फ एडी औऱ नितेश चांपा के नयापारा तालाब के पास रहते है। उनके द्वारा एटीएम का स्क्रीन,कीपैड भी निकाल लिया गया था।उक्त युवक के पास से स्क्रू,पाना,पेंचीस औऱ तीन नग चाकू जब्त किया गया। तीनो आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Home / Janjgir Champa / आरक्षक की सूझबूझ से एटीएम चोरी होते बचा, 3 युवक गिरफ्तार…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो