scriptनिर्माणाधीन सड़क पर फंसा भारी वाहन, मार्ग हुआ जाम | Heavy vehicles trapped in the road | Patrika News
जांजगीर चंपा

निर्माणाधीन सड़क पर फंसा भारी वाहन, मार्ग हुआ जाम

– ठेकेदार द्वारा मंथर गति से कराया जा रहा है काम

जांजगीर चंपाDec 14, 2018 / 11:56 am

Shiv Singh

निर्माणाधीन सड़क पर फंसा भारी वाहन, मार्ग हुआ जाम

निर्माणाधीन सड़क पर फंसा भारी वाहन, मार्ग हुआ जाम

जांजगीर-चांपा. जांजगीर से पामगढ़ की निर्माणाधीन सड़क मार्ग इस रूट से आवागमन करने वालों के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। इस रूट में आए दिन भारी वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हर रोज की तरह गुरुवार की रात को भी एक भारी भरकम ट्रक निर्माणधीन सड़क में फंस गया। ट्रक को निकालने के लिए लोग जद्दोजहद करते रहे, लेकिन ट्रक निकला नहीं।
ट्रक फंसे होने के कारण इस रूट में आवागमन भी प्रभावित हुआ। रोड पर गाड़ी की लगी लम्बी कतार लग गई और सड़क जाम हो गया। दरअसल जांजगीर पामगढ़ के लिए नई सड़क मार्ग निर्माणाधीन है। गुरुवार की रात खोखरा के मनकादाई मन्दिर गेट के पास एक मासदा सड़क पार करते वक्त फंस गया। सड़क निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा मंथरगति से काम कराया जा रहा है। जिसके चलते लोग परेशान हैं। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण इस रूअ से गुजरना लोगों के लिए मुश्किलों भरा हो चुका है। इस रूट में मनकादाई मन्दिर गेट के सामने आये दिन भारी वाहन फंसते हैं। गड्ढों को पाटने ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। हर रोज की तरह गुरुवार को भी यही हुआ और लोग परेशान रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो