scriptहोली पर फिजा में उडेंग़े अबीर-गुलाल | Holi Festival CG 2019 | Patrika News
जांजगीर चंपा

होली पर फिजा में उडेंग़े अबीर-गुलाल

देर रात तक किया गया होलिका दहन, होली के लिए सभी ने कर ली तैयारी। अबीर- गुलाल के साथ लोग जमकर खेलेंगे होली

जांजगीर चंपाMar 20, 2019 / 04:09 pm

Shiv Singh

होली पर फिजा में उडेंग़े अबीर-गुलाल

होली पर फिजा में उडेंग़े अबीर-गुलाल

जांजगीर-चांपा।. रंगों के त्यौहार होली की फागुनी मस्ती लोगों पर छाने लगी है। होली के रंग में बच्चे, युवा सहित सभी वर्ग के लोग रंगना चाहते हंै। सभी ने मौज मस्ती के साथ होली मनाने की तैयारी कर ली है। होली के पहले दिन बुधवार को बाजार में खासी चहल-पहल रही। रंग गुलाल खरीदने दुकानों में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। सामान बेचने व्यवसायी नकली बाल, दाढ़ी, मूंछ लगा कर लोगों को आकर्षित करते रहे। बच्चों ने रंग, पिचकारी व मुखौटे खरीदे वहीं युवाओं ने पोंगे, बाली, नकली बाल सहित भूत-प्रेत के डरावने मुखौटे खरीदे। शाम के बाद नगाड़े की थाप के साथ जगह-जगह पारंपरिक हर्षोल्लास से होलिका दहन किया गया। शहर में छोटी-बड़ी दो दर्जन से ज्यादा होलिका जलाई गई। नया व पुराना चंदनियापारा, शांति नगर, बीडी महंत उपनगर, नैला, भाठापारा, इंदिरा नगर,पुरानी बस्ती सहित सभी मोहल्लों में दो-तीन बड़ी होलिका बनाई गई थी। शाम होते ही होलिका स्थल पर नगाड़े लेकर मस्तों की टोली फाग के राग में व्यस्त हो गई। अधिकांश स्थानों पर शुभ मुहूर्त में रात ८.५८ बजे के बाद होलिका दहन किया गया। बच्चे और युवा देर रात तक होलिका दहन करते दिखे। महिलाएं भी पूरे दिन पकवान बनाने में व्यस्त रहीं।

होली में रखे ध्यान
रंगों से होली खेलें
हर्बल कलर का प्रयोग करें
पानी का कम प्रयोग करें
स्प्रे व रासायनिक रंगों से बचें
बेवजह राहगीरों पर पानी न डालें
पानी वाले गुब्बारे न मारें
नशा और हुल्लड़ से बचें
कचहरी चौक में लगी अबीर गुलाब की दुकान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो