scriptपहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल | In the first shift, primary and second shift will be medium teachers | Patrika News
जांजगीर चंपा

पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल

पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल

जांजगीर चंपाMar 10, 2019 / 04:44 pm

Shiv Singh

पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल

पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल

जांजगीर-चांपा. भावी शिक्षक बनने के लिए रविवार को १७ हजार परीक्षार्थी टेट की परीक्षा दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर रविवार १० मार्च शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट 2019) लेने जा रही है। इसके लिए जिले में २९ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां दो पाली में १७ हजार ३४ परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल स्कूल में शिक्षक बनने वाले परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के गोपनीय सामाग्री प्राप्त करने, जमा करने और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। नियुक्त पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामाग्री जिला कोषालय जांजगीर से प्राप्त करने और केन्द्राध्यक्षों के साथ गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र टीसीएल पीजी कालेज जांजगीर में जमा करने के निर्देश
दिए हैं।

जांजगीर, चांपा और अकलतरा में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

जांजगीर : शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय , आरकेआर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय बहुउद्देशीय महाविद्यालय जांजगीर खोखराभांठा, ज्ञानरोशनी लोक कल्याण संस्था खोखरा , केसरी शिक्षण समिति खोखरा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र , शासकीय कन्या उमावि खोखरा, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट, शासकीय उमावि क्रमाकं-1 जांजगीर, हनुमान बगस गट्टानी शासकीय उमावि , जयभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, ज्ञानदीप उमावि, ज्ञानोदय उमावि, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि नैला, ज्ञानज्योति उमावि जांजगीर, विवेकानंद उमावि।
चांपा : एमएमआर शासकीय पीजी कालेज, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि, शासकीय हाई स्कूल बरपाली , सस्वती शिशु मंदिर उमावि, लायंस हायर सेकेण्डरी, शासकीय बालक उमावि, शासकीय उमावि सिवनी, शासकीय उमावि भोजपुर।
अकलतरा : इन्द्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय, बालक उमावि, शासकीय उमावि अकलतरा, आरके सिंह उमावि अकलतरा।
व्यापमं द्वारा आयोजित सुबह की पाली की परीक्षा प्रायमरी में शिक्षक बनने वालों के लिए आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा मिडिल स्कूल में शिक्षक बनने वालों के लिए आयोजित होगी। प्रायमरी और मिडिल स्कूल की अलग-अलग परीक्षा

Home / Janjgir Champa / पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के भावी शिक्षक होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो