जांजगीर चंपा

35 बर्खास्त कर्मचारियों को वापस लो, नहीं तो फिर उग्र आंदोलन…

केएसके वर्धा पावर प्लांट का नहीं सुलझ रहा मामला

जांजगीर चंपाOct 13, 2019 / 01:48 pm

Vasudev Yadav

35 बर्खास्त कर्मचारियों को वापस लो, नहीं तो फिर उग्र आंदोलन…

जांजगीर-चांपा. केएसके महानदी पॉवर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के खिलाफ छग पॉवर मजदूर संघ एचएमएस यूनियन ने प्लांट के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मजदूर संघ की मांग है कि काम से बाहर निकाले गए ३५ कर्मचारी नेताओं को बहाल किया जाए और उनकी ज्वाइनिंग कराई जाए। वहीं भूविस्थापितों को मानदेय के रूप में १७ हजार रुपए भुगतान किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। संघ की मांग है कि केएसके प्लांट प्रबंधन मनमानी करते हुए मजदूर नेताओं को जब तक कम्पनी प्रबन्धन वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। जल्द ही कम्पनी सभी नेताओं को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में विश्वनाथ प्रसाद साहू, शेरसिंह राय, बलराम गोस्वामी, योगेश निर्मलकर, शशिभूषण केंवट, महेश कुमार साहू, खीखराम साहू, कमलाकांत गोड़, प्रदीप कुर्रे सहित बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल में बैठे हैं।

READ MORE : जिला अस्पताल में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी ने संभाला मोर्चा, 24 घंटे रहेंगे तैनात
इंटक के नेता मिले कलेक्टर से
इधर केएसके महानदी पॉवर कर्मचारी संघ इंटक के महासचिव राघवेंद्र कुमार ब्यास अपने संघ के अन्य नेताओं के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ने ब्यास ने कहा है कि 35 निलंबित व बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए। इससे पहले भी नंदकुमार निर्मलकर को तीन साल पहले निलंबित किया गया है उसे भी बहाल किया जाए। ज्ञापन सौपने वालों में कलेश्वर कुमार, जयप्रकाश राठौर, विनोद बरेठ, महेश कुमार साहू,दुर्गेश श्रीवास सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.