scriptदिसंबर में इस तारीख को साल का अंतिम सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव | Last solar eclipse of the year on this date next month | Patrika News

दिसंबर में इस तारीख को साल का अंतिम सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 21, 2019 08:03:49 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Solar Eclipse 2019: दिसंबर माह में साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा, जो आग की अंगीठी की तरह नजर आएगा। वैज्ञानिक इसे रिंग आफ फायर का नाम दे रहे हैं।

दिसंबर में इस तारीख को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

दिसंबर में इस तारीख को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

जांजगीर-चांपा. इस साल का अंतिम और तीसरा सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) 6 जनवरी तथा दूसरा 2 जुलाई को दिखा था। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण मूल नक्षत्र और धनु राशि में रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. हरनारायण तिवारी के अनुसार गुरुवार को लगने वाला खंडग्रास सूर्यग्रहण सुबह 8.21 बजे से 11.14 बजे तक रहेगा। इसका पर्वकाल 2 घंटा 53 मिनट रहेगा।
ग्रहण के सूतक 25 दिसंबर रात 8 बजकर 21 मिनट से लगेंगे। ग्रहण शुरू होने से समाप्ति तक भोजन शयन भ्रमण व मूर्ति पूजन वर्जित रहता है। ग्रहण काल में जातक का जाप करना लाभदायी रहता है। गर्भवती महिला को ग्रहण देखना वर्जित रहेगा। इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण एक आग की अंगीठी की तरह नजर आने वाला है। वैज्ञानिक इसे रिंग आफ फायर का नाम दे रहे हैं। इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है।
यह भी पढ़ें
युवक आए दिन युवती से करता था छेडख़ानी, भाइयों को हुई खबर तो युवक को जमकर धुना, बाइक को किया आग के हवाले, फिर…

बगैर टेलीस्कोप के न देखे ग्रहण
खंडग्रास सूर्यग्रहण को वैज्ञानिक भाषा में वलय आकार कहा जाता है। यह आग की अंगीठी की तरह नजर आएगा। सूर्यग्रहण को बगैर टेलीस्कोप के देखना नुकसान दायक बताया गया है।

राशियों पर ऐसा रहेगा प्रभाव
मेष: मान, वृषभ: कष्ट, मिथुन: स्त्री पीड़ा, कर्क: कलह, सिंह: चिंता, कन्या: व्यथा, तुला: धन प्राप्त, वृश्चिक: हानि, धनु: घात, मकर: हानि, कुंभ: लाभ, मीन: सुख प्रभाव पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो