scriptजांजगीर के15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 19 लाख मतदाता | Lok sabha CG 2019: 19 lakh voters decide Janjgir's candidates future | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर के15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 19 लाख मतदाता

* तीसरे चरण मतदान की तैयारी शुरू, जांजगीर में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

जांजगीर चंपाApr 21, 2019 / 03:20 pm

Deepak Sahu

transgender caste vote

transgender caste vote

जांजगीर-चांपा। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को संपन्न होना है जिसके लिए तैयारियां जारी है। छत्तीसगढ़ में शेष 7 सीटों में मतदान होना है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर और सरगुजा। जांजगीर लोकसभा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गदर्शन में लोकसभा जांजगीर-चांपा के लिए 23 अप्रैल को निर्धारित मतदान के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें जांजगीर -चांपा संसदीय क्षेत्र के 2 हजार 172 मतदान केन्द्रों में 18 लाख 93 हजार 537 मतदाता चुनाव के लिए मतदान करेंगे।

इनमें जांजगीर-चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, जैजैपुर, चन्द्रपुर और पामगढ़ के 12 लाख 70 हजार 659 और बलौदाबाजार-भांटापारा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ एवं कसडोल के 6 लाख 22 हजार 878 मतदाता शामिल हैं। ये सभी मतदाता जांजगीर-चांपा जिले के 1407 और बलौदाबाजार-भांटापारा जिले के दो विधानसभा बिलाईगढ़ एवं कसडोल के 765 मतदान केन्द्रों में मतदान करेंगे।

आपको बता दे जांजगीर संसदीय क्षेत्र से कुल 18 लोगो ने नामांकन दाख़िल किया था जिसमे नाम वापसी के अंतिम दिन तीन लोगो ने फार्म वापस ले लिया। वर्त्तमान में शेष 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसके लिए जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा से 2 लाख 8 हजार 122 मतदाता, विधानसभा जांजगीर-चांपा के 2 लाख 8 हजार 66 मतदाता, सक्ती विधानसभा से लगभग 2 लाख मतदात, चन्द्रपुर विधानसभा से 2 लाख 18 हजार 620 तथा विधानसभा जैजैपुर के 2 लाख 34 हजार428 मतदात , विधानसभा पामगढ़ के 2 लाख मतदाता तथा बलौदाबाजार-भांटापारा जिले के विधानसभा बिलाईगढ़ के 2 लाख 83 हजार180 मतदाता और विधानसभा कसडोल के 3 लाख 45 हजार 698 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok Sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Janjgir Champa / जांजगीर के15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 19 लाख मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो