scriptलोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केन्द्र, 13 हजार मतदाता बढ़े | Lok Sabha Elections | Patrika News
जांजगीर चंपा

लोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केन्द्र, 13 हजार मतदाता बढ़े

– दस थर्ड जेंडर्स ने भी इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया है

जांजगीर चंपाFeb 24, 2019 / 12:10 pm

Vasudev Yadav

लोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केन्द्र, 13 हजार मतदाता बढ़े

लोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केन्द्र, 13 हजार मतदाता बढ़े

कोरबा. मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में चार नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जबकि 13 हजार 535 नए मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है।
26 दिसंबर से शुरू हुए पुनरीक्षण से जिले नए मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है। पुनरीक्षण के बाद सर्वाधिक पांच हजार 573 नए मतदाता कोरबा विधानसभा में जुड़े हैं। जबकि कटघोरा विधानसभा में तीन हजार 486, पाली-तानाखार विधानसभा में दो हजार 686 और रामपुर विधानसभा में एक हजार 790 नए मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिले की चारों विधानसभाओं में छह हजार 458 पुरुष मतदाता और सात हजार 67 महिला मतदाता नए जुड़े हैं। दस थर्ड जेंडर्स ने भी इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया है।
यह भी पढ़ें
डुबान क्षेत्र के टापू पर आधी रात दंपती पकड़ रहे थे मछली, 20 फीट गहरे पानी को पार कर पहुंचा हाथी, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ईवीएम की फस्र्ट लेवल चेकिंग भी पूरी
आगे साहू ने बायाया कि हैदराबाद से आए इंजीनियों के द्वारा ९९८ ईवीए, १७५९ बैलेट युनिट और ९०३ वीवीपैट मशीनों फस्र्ट लेवल चेकिंग पूरी हो चुकी है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी है। इस बार समस्याओं के समाधान पर जोर किया जा रहा है। १११ सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं।

दो व तीन मार्च को लगेंगे कैंप
दो व तीन मार्च को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में कैंप लगाया जाएगा। जहां बीएलओ मौजूद रहेंगे। आम लोग यहां पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किसी तरह की गड़बड़ी सूचना दे सकते हैं। नाम जोडऩे या घटाने के लिए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।

Home / Janjgir Champa / लोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केन्द्र, 13 हजार मतदाता बढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो