जांजगीर चंपा

18 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय व स्कूल संचालक ने कुछ इस तरह मनाईं खुशियां, मेधावी छात्र-छात्राएं भी किए गए सम्मानित

संचालक ने बताया कि संस्था के 18 स्थापना वर्ष के अवसर पर निर्धन कन्या (Poor girls) विवाह आयोजन किया गया।

जांजगीर चंपाJun 15, 2019 / 01:08 pm

Vasudev Yadav

महाविद्यालय व स्कूल के 18 वर्ष पूर्ण होने पर संचालक ने किया दो निर्धन कन्याओं का विवाह

जांजगीर-चांपा. संत शिरोमणी महाविद्यालय व ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालक ने अपने संस्था के 18 वर्ष पूरे होने पर मिसाल कायम किया। संचालक द्वारा दो निर्धन कन्या (Poor girls) का विवाह किया गया। इसके साथ ही बकायदा समान भी दिया गया। कर्मफल शिक्षण समिति जेरैला पामगढ़ द्वारा संचालित संत शिरोमणी गुरुघासीदास महाविद्यालय ज्ञान ज्योति स्कूल के तत्वावधान में दो निर्धन कन्याओं का विवाह 14 जून को स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन (The seminar) में विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह (Marriage) कराने के लिए पंजीयन फार्म 5 जून तक लिया गया था। संचालक ने बताया कि संस्था के 18 स्थापना वर्ष के अवसर पर निर्धन कन्या विवाह आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष शकुंतला बनर्जी ने बताया कि कर्मफल शिक्षण समिति जेरैला समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कन्या विवाह को प्राथमिकता दी गई। जिसमें पामगढ़ के नेवराबंद के मनीष की बिर्रा के बनडभरा से भागवत राम बारात लेकर पहुंचा।
यह भी पढ़ें
वीडियो में देखिए, क्या हुआ जब नाश्ता कर रहे इस किसान के घर घुस गया खतरनाक जानवर तेंदुआ

इसी तरह नेवराबंद निवासी सपना की भीमाकुमार कसडोल के सार्वा से बारात लेकर पामगढ़ शुक्रवार की शाम को पहुंचा। इसके लिए स्कूल ग्राउंड में बकायदा मंडप लगाया गया था। विधिवत बारात लेकर दूल्हा पहुंचे। इसके बाद खाना-पीना भी हुआ। अंतिम में सामान भी दोनों जोड़ों को दिया गया। यह शादी आसपास क्षेत्रों में चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम में विशेष योगदान कमल जीत राय, डॉ. राजाराम बनर्जी, डॉ.मनोज पांडेय, पीके दिव्य, नमिता जीत राय, उषा दिव्य, डीके सुमन, सुरेन्द्र भार्गव का रहा।
यह भी पढ़ें
भाई-बहन के बीच हुआ विवाद, बहन ने जड़ दिया थप्पड़, देर रात उठकर भाई ने कर दी बहन की हत्या

छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
इसी बीच मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह (Felicitation ceremony) भी आयोजित किया गया। इस मौके पर कर्मफल शिक्षण समिति जेरैला के 76 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। क्षेत्र के 12 वीं और 10वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर आने वाले छात्रों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची ऋचा जोगी
कन्या विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह (Felicitation ceremony) में वर-वधु को आशीर्वाद देने ऋचा जोगी भी पहुंची थी। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर संस्था के संचालक को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

Home / Janjgir Champa / 18 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय व स्कूल संचालक ने कुछ इस तरह मनाईं खुशियां, मेधावी छात्र-छात्राएं भी किए गए सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.