scriptनया राशनकार्ड होगा अब तिरंगा कलर का, 1 सितंबर से पहुंचेगा आपके हाथों तक | New Ration Card Now Tricolor Color | Patrika News
जांजगीर चंपा

नया राशनकार्ड होगा अब तिरंगा कलर का, 1 सितंबर से पहुंचेगा आपके हाथों तक

New ration card : राशन की मात्रा में ही होगा बदलाव, नए नियम से बंटेगा

जांजगीर चंपाAug 05, 2019 / 08:37 pm

Vasudev Yadav

राशन की मात्रा में ही होगा बदलाव, नए नियम से बंटेगा

नया राशनकार्ड होगा अब तिरंगा कलर का, 1 सितंबर से पहुंचेगा आपके हाथों तक

जांजगीर-चांपा. प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी अब राशनकार्ड का कलर भी बदलने वाला है। राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद जो नया कार्ड हितग्राहियों को मिलेगा वह तीन रंगों का होगा। यानी तिरंगे रंग का। बैकग्राउंड में लाल और पीला कलर अगल से रहेगा। लाल और पीले कलर से ही अब कार्ड की पहचान होगी। लाल कलर प्राथमिकता (जो अब तक नीला था) और पीला कलर अंत्योदय (गुलाबी था) कार्ड का होगा। नवीनीकरण के बाद नया कार्ड 1 सितंबर से बंटना शुरू हो जाएगा और 8 सितंबर तक बांटा जाएगा।
इधर कार्ड का कलर बदलने के साथ ही राशन की मात्रा भी नए कार्ड के अनुसार तय होगी। यानी लाल कार्ड में 3 से 5 सदस्य होने पर ३५ किलो चावल मिलेगा। इधर राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए छह दिन अवधि बढ़ाने के बाद भी जिले में करीब 26 हजार परिवारों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं भरा। सोमवार 5 अगस्त नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि थी लेकिन इस अवधि तक 4 लाख परिवारों ने ही अपने कार्ड को नया बनवाने के लिए आवेदन किया। ऐसे में 26 हजार के करीब कार्ड जिले में निरस्त होंगे।
तारीख बढऩे के बावजूद राशनकार्ड सत्यापन शिविरों में २६ हजार के करीब फार्म जमा नहीं होने से बोगस कार्डों की आशंका भी बढ़ गई है। हालांकि पलायन के साथ ही एक ही व्यक्ति के डबल राशनकार्ड जैसी बात भी हो सकती है। 3 हजार 709 कार्डों में तो आधार ही जमा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें
महिला शिक्षाकर्मी पर प्रोफेसर का आया दिल, सात साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर सामने आया प्रोफेसर का ये सच
यह भी पढ़ें
प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के जिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, चला सेल्फी का दौर

[typography_font:18pt;” >जानिए, किस रंग के कार्ड में कितना राशन
1. प्राथमिकता परिवार: पहले इस कार्ड का रंग- नीला, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में लाल रंग है।
कितना चावल : 1 सदस्य होने पर 10 किलो, दो पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य पर 35 किलो, 5 से ज्यादा होने पर प्रति सदस्य 7 किलो अतिरिक्त
२. अंत्योदय परिवार : पहले इस कार्ड का रंग- गुलाबी, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में पीला रंग है।
कितना चावल : 35 किलो चावल 1 रुपए किलो की दर से मिलेगा।
३. दिव्यांग : कार्ड का रंग-हरा : कितना चावल : पहले की तरह ही नए नियम से 10 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा।
वर्जन
4 लाख से ज्यादा परिवारों ने आवेदन किया है। अंतिम आंकड़ा कल तक मालूम चलेगा। आवेदनों की अब ऑनलाइन एंट्री का काम भी शुरू हो गया है। राशनकार्ड का प्रारूप जारी हो चुका है।

Hindi News/ Janjgir Champa / नया राशनकार्ड होगा अब तिरंगा कलर का, 1 सितंबर से पहुंचेगा आपके हाथों तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो