scriptअब गुमशुदा बच्चों के मामले में पीडि़तों की मदद करेंगे 24 वालेंटियर | Now 24 volunteers will help victims in missing children | Patrika News
जांजगीर चंपा

अब गुमशुदा बच्चों के मामले में पीडि़तों की मदद करेंगे 24 वालेंटियर

– प्राधिकरण के द्वारा इन पैरालीगल वालेण्टियर को कार्य के आधार पर मानदेय भी दिया जाएगा

जांजगीर चंपाMay 18, 2019 / 11:25 am

Vasudev Yadav

अब गुमशुदा बच्चों के मामले में पीडि़तों की मदद करेंगे 24 वालेंटियर

अब गुमशुदा बच्चों के मामले में पीडि़तों की मदद करेंगे 24 वालेंटियर

जांजगीर-चांपा. गुमशुदा बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के पीडि़तों को कानूनी सहायता और मदद दिलाने जिले के पुलिस थाना और चौकियों में प्राधिकरण के 24 पैरालीगल वालेण्टियर अब कार्य करेंगे।

जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर जिले के हर पुलिस थाना एवं चौकी में एक-एक पैरालीगल वालेण्टियर अपनी सेवाएं नियत दिवसों पर उपलबध कराएंगे। ये 24 पैरालीगल वालेण्टियर जिले के संबंधित पुलिस थाना अथवा चौकी जहंा उन्हें कार्य के लिए नामित किया गया है। गुमशुदा बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों और गुमशुदा बच्चों से संबंधित अन्य सूचना के बारे में जानकारी संबंधित थाने से लेकर पीडि़त पक्ष को समुचित विधिक सहायता, विधिक सलाह प्रदान करने में सहयोग का कार्य करेंगे। प्राधिकरण के द्वारा इन पैरालीगल वालेण्टियर को कार्य के आधार पर मानदेय भी दिया जाएगा।
प्राधिकरण की प्रभारी सचिव उदयलक्ष्मी सिंह परमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के रिट याचिका बचपन बचाओ आंदोलन विरूद्ध भारत संघ एवं अन्य में दिए गए निर्देशों के पालन में प्रत्येक थाना के लिए पैरालीगल वालेण्टियर को जिला न्यायाधीश के निर्देश पर नामित किए गए हैं । जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी सूचना प्रेषित कराई गई है कि वे अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि संबंधित थाने के अधिकारी इन पैरालीगल वालेण्टियर को समुचित मागर्दशन करते क हुए इनके कार्यों में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें
तेज रफ्तार कार जब मालगाड़ी से जा टकराई, फिर…

इन थानों में ये पैरालीगल वालेंटियर करेंगे मदद
पैरालीगल वालेण्टियर असीमधर दीवान थाना जंाजगीर, शैलेन्द्र पाण्डेय थाना आजाक, घनाराम कश्यप चौकी नैला, राणा सिंह राजपूत थाना चंापा, उधोदास महंत थाना सारागंाव, संतोष कुमार यादव थाना नगरदा, अम्बिका खाण्डे थाना मालखरौदा, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव थाना सक्ती, मनीष कुमार साहू थाना बाराद्वार, कुनेश्वर प्रसाद चन्द्रा थाना डभरा, पुनीराम उरंाव थाना चन्द्रपुर, उमाशंकर साहू थाना हसौद, शांति कुर्रे थाना जैजैपुर, गजाधर श्रीवास थाना बिर्रा, महेन्द्र कुमार पटेल थाना बम्हनीडीह, सागर कुमार थाना नवागढ़, नरेन्द्र कुमार थाना मुलमुला, रंजना कैवत्र्य, थाना अकलतरा, योगेश पाण्डेय बलौदा, मृत्युंजय चौधरी चौकी पंतोरा, रामावतार थाना शिवरीनारायण, गजानंद कश्यप, पामगढ़, सलीम साहू, चौकी अड़भार और सोहन कुमार बरेठ फगुरम चौकी में नियत तिथि को अपनी सेवाएं देंगे।

Home / Janjgir Champa / अब गुमशुदा बच्चों के मामले में पीडि़तों की मदद करेंगे 24 वालेंटियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो