scriptयोजना : टीबी मरीजों को दिया गया पोषण आहार | Plan: Nutrition given to TB patients | Patrika News
जांजगीर चंपा

योजना : टीबी मरीजों को दिया गया पोषण आहार

मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना का शुभारंभ राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री अजय
चंद्राकर द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत टीबी बीमारी में उपचार तथा
मरीजों को पोषण आहार दिया जाना है।

जांजगीर चंपाJul 21, 2017 / 12:57 pm

Piyushkant Chaturvedi

Plan: Nutrition given to TB patients

Plan: Nutrition given to TB patients

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना का शुभारंभ राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत टीबी बीमारी में उपचार तथा मरीजों को पोषण आहार दिया जाना है।

पोषण आहार मासिक फूड बकेट के रूप में दिया जाना है। इस योजना के परिपालन में जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना का क्रियान्वयन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी जयप्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी जैन, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. एमडी तेंदुवे के द्वारा टीबी मरीजों को मासिक फूड बकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक सोमेश तिवारी, पीएमडीटी समन्वयक विनोद गोपाल, एसटीएलएस जांजगीर वीरेंद्र नेमी, नन्द कुमार, नरेश क्षत्रिय, अजय देवांगन, शशिकांत राठौर, संतोष बर्मन आदि स्वास्थ विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो