scriptकार्रवाई के लिए निकली थीं एसडीएम, रेत माफिया ने गाड़ी ने मारी टक्कर | Sand mafia collided sdm car in janjgir-champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

कार्रवाई के लिए निकली थीं एसडीएम, रेत माफिया ने गाड़ी ने मारी टक्कर

इसी दौरान वहां से निकलते वक्त एसडीएम की गाड़ी को रेत माफिया की गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम की कार को तहसीलदार प्रकाश साहू चला रहे थे। एसडीएम मेनका प्रधान व तहसीलदार प्रकाश साहू को चोटें नहीं आईं और बड़ी अनहोनी टल गई।

जांजगीर चंपाJul 02, 2020 / 09:00 pm

Karunakant Chaubey

कार्रवाई के लिए निकली थीं एसडीएम, रेत माफिया ने गाड़ी ने मारी टक्कर

कार्रवाई के लिए निकली थीं एसडीएम, रेत माफिया ने गाड़ी ने मारी टक्कर

जांजगीर-चांपा. रेत माफिया पर कार्रवाई करने के लिए निकलीं एसडीएम मेनका प्रधान की गाड़ी को रेत माफिया की गाड़ी ने बुधवार रात को टक्कर मार दी। उनके साथ तहसीलदार प्रकाश साहू भी थे। गनीमत रही दोनों अफसर बाल-बाल बच गए हालांकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस कार्रवाई के दौरान अवैध रेत परिवहन करते हुए 9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा व एक जेसीबी को जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के आमोद गांव में अवैध रेत परिवहन पर की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान व तहसीलदार प्रकाश साहू बुधवार की रात कार से कार्रवाई के लिए निकले। नदी के पास 9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा व 1 जेसीबी द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते लोग मिले।

इसी दौरान वहां से निकलते वक्त एसडीएम की गाड़ी को रेत माफिया की गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम की कार को तहसीलदार प्रकाश साहू चला रहे थे। एसडीएम मेनका प्रधान व तहसीलदार प्रकाश साहू को चोटें नहीं आईं और बड़ी अनहोनी टल गई।

नाबालिग चला रहे थे ट्रैक्टर

एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि जब्त किए ट्रैक्टर व हाइवा को नाबालिग चला रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि रेत माफिया द्वारा जबरन गाड़ी चलवाई जाती है। इसमें यातायात विभाग व आरटीओ की चूक भी सामने आ रही है।

Home / Janjgir Champa / कार्रवाई के लिए निकली थीं एसडीएम, रेत माफिया ने गाड़ी ने मारी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो