scriptदो सगे भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश, शिक्षक के घर से नकदी समेत कर दिया था इतने लाख का माल पार, गिरफ्तार | Theft Case : Accused arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

दो सगे भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश, शिक्षक के घर से नकदी समेत कर दिया था इतने लाख का माल पार, गिरफ्तार

Theft Case : चोरों ने 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात शिक्षक के घर से करीब डेढ़ लाख का माल पार कर दिया था। मामले में पुलिस जांच में जुट हुई थी।

जांजगीर चंपाSep 06, 2019 / 07:01 pm

Vasudev Yadav

दो सगे भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश, शिक्षक के घर से नकदी समेत कर दिया था इतने लाख का माल पार, गिरफ्तार

दो सगे भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश, शिक्षक के घर से नकदी समेत कर दिया था इतने लाख का माल पार, गिरफ्तार

मालखरौदा. ग्राम सुलौनी के शिक्षक श्याम बाबू वर्मा के घर से अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवर मोबाइल एवं नगदी सहित करीब एक लाख 78 हजार रुपए का माल पार कर दिया था। मालखरौदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी मामले में सरवानी सक्ती निवासी अमृतलाल पटेल की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस ने संदेह के आधार पर अमृत लाल पटेल से पूछताछ की। पहले आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाईल मिला, फिर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने पूछताछ पर घटना स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें
सेंधमारी कर किराना दुकान से नकदी समेत दो बोरी दाल, एक पेटी साबुन व एक पेटी बिस्किट ले उड़े चोर

आरोपी ने गहने की चोरी कर अपने भाई एवं मां को बांट दिया था। इस कारण पुलिस ने उसके भाई रोहित पटेल एवं मां सावित्री को भी सह आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामले में चोरी की किए गए आभूसण एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया है। साथ ही आरोपियों से चोरी के संदेह पर 19 नग मोबाईल, मंगल सूत्र, सोना चांदी के जेवर एवं एक नग कैमरा बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो