scriptराइस मिल में काम करते वक्त हमाल का टूटा पैर | Worker's broken legs while working in rice mill | Patrika News
जांजगीर चंपा

राइस मिल में काम करते वक्त हमाल का टूटा पैर

मिल मालिक नहीं दे रहा मुआवजा

जांजगीर चंपाApr 22, 2019 / 06:06 pm

Vasudev Yadav

मिल मालिक नहीं दे रहा मुआवजा

राइस मिल में काम करते वक्त हमाल का टूटा पैर

जांजगीर-चांपा/अकलतरा. विगत दिनों अकलतरा इंदिरा उद्यान के सामने लक्ष्मी नारायण इण्डस्ट्रीज राईस मिल में चावल लोड करते समय मिल के हमाल उदयराम लाठिया पिता सीताराम लाठिया के चावल बोरी फिसलने से वह जमीन पर गिर गया तथा। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। आनन फानन में राईस मिल के कर्मचारी द्वारा तरौद स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ईलाज के दौरान दहिने पैर की हड्डी टूटना बताया गया। मजदूर के ईलाज के लिये राईस मिल संचालक विकास अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल के द्वारा पूरा भरोसा दिलाया गया था कि उक्त मजदूर का पूरा ईलाज कराया जायेगा। लेकिन उदयराम के भाई व उनके साथियों द्वारा राईस मिल संचालक को ईलाज के लिये बोलने पर संचालक द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि कोई ईलाज नहीं करायेंगे तथा उसका मजदूरी का पैसा भी नहीं दिया जायेगा। हमाल उदयराम अब ईलाज के लिये दर-दर भटक रहा है। इसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा इसकी शिकायत 11 अप्रैल को अकलतरा थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन थाने की ओर से भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई राईस मिल संचालक के खिलाफ नहीं की गई है। उदयराम उसके ईलाज के लिये भटक रहा है और परिवार वालों के द्वारा कार्रवाई नहीं होना तथा ईलाज के प्रति राईस मिल मालिक द्वारा ध्यान नहीं देने की स्थिति में वह अब पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रम न्यायालय जांजगीर तथा श्रम अधिकारी को लिखित शिकायत करने की बात कही है।

Home / Janjgir Champa / राइस मिल में काम करते वक्त हमाल का टूटा पैर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो