scriptचांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया | Workers took a sigh of relief as soon as Champa arrived | Patrika News
जांजगीर चंपा

चांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया

Shramik Special Train: गुजरात से चांपा पहुंचे 521 मजदूर, स्टेशन पर हुई सभी की जांच, सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए बसों से किए गए रवाना

जांजगीर चंपाMay 15, 2020 / 05:55 pm

Vasudev Yadav

चांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया

चांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया

जांजगीर-चांपा. जिले के 521 श्रमिक को लेकर वीरामगाम गुजरात से स्पेशल ट्रेन गुरुवार की रात रात 8.30 बजे चांपा रेलवे स्टेशन पहुंची। चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही श्रमिकों के चेहरे पर सुकून और खुशी के भाव थे। करीब 45 दिनों से लॉकडाउन में फंसे सभी श्रमिकों ने अपने गृह जिला जांजगीर-चांपा पहुंचने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
जिला प्रशासन द्वारा चांपा रेलवे स्टेशन पर पूर्व से ही प्लेटफार्म को स्वच्छता, मजदूरों के लिए भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रेल में सवार सभी 521 श्रमिकों को स्वल्पाहार, पेयजल उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 2-2 बोगी के अंतराल में श्रमिकों को ट्रेन से उतारकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खंडवार स्थापित स्वास्थ्य विभाग के स्टालों में थर्मल स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच की कार्यवाही की गई।

चांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया
श्रमिकों को उनके विकासखंड वार बसों में बैठाया गया और उनको क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया गया। गुजरात के पलोडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चांपा पहुंचे मजदूरों का ट्रेन से उतरने के बाद कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल गांव और विकासखंड का नाम पूछते हुए श्रमिकों को प्लेटफार्म में उनके निर्धारित स्थान पर जाने मार्गदर्शन करते रहे।

गृह जिला पहुंचते ही मजदूरों के खिले चेहरे
गुजरात के पलोडा में राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करने गए जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड पामगढ़ के ग्राम मुलमुला की जानकी बाई, निक्की, सिल्ली के चंदराम, अनिल टंडन, चंडीपारा पामगढ़ के छेरका खरे, मनबाई और गंगाधर रेल की लंबी यात्रा के बाद भी अपने गृह जिला पहुंचने पर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। आप लोगों को गुजरात से चांपा रेल से किसने लाने में मदद की, पूछने पर उन्होंने झट से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिया। इन सभी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।

चांपा पहुंचते ही श्रमिकों ने ली राहत की सांस, पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन में फंसे थे मजदूर, सीएम को कहा शुक्रिया

स्टेशन में भोजन का किया गया वितरण
चांपा स्टेशन में बाजोरिया फाउण्डेसन द्वारा श्रमिक यात्रियों को भोजन वितरण किया गया। बाजोरिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश बाजोरिया ने बताया कि लॉकडाउन के तीनो चरणों में चांपा नगर पालिका क्षेत्र में नि:शुल्क भोजन व सूखा राशन विरतण किया गया।

कलेक्टर ने किया स्टालों का निरीक्षण
इसके पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने विकासखंड वार बनाए गए प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इसके पूर्व श्रमिकों के चांपा रेलवे स्टेशन आगमन पर कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ और अधिकारियों, कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो