scriptमुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुटे प्रशासन और जनप्रतिनिधि | Administration preparing for the Chief Ministers tour | Patrika News
जावरा

मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुटे प्रशासन और जनप्रतिनिधि

सीएम दौरे में भीड़ जुटाने के लिए सभी को मिले लक्ष्य, सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के तीनों मंडलों को बैठक में दिए निर्देश

जावराNov 26, 2017 / 06:32 pm

harinath dwivedi

Chief Minister's tour, Chief Minister, Chief, Minister, shivraj singh chauhan, shivraj, Administration and public representatives, public representatives, public, representatives, preparation

जावरा. मुख्यमंत्री के 29 नवंबर को होने वाले विकास यात्रा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पूरा जिला प्रशासन जुट गया है। जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्ह सिंह चौहान सहित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिध और पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह से शुरू हुआ यह दौर दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरे को लेकर शनिवार को अफसरों से लेकर नेताओं ने इंतजामों पर मंथन करते हुए दिनभर रुपरेखा बनाने का काम किया। सीएम की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर जवाबदारी तय कर दी है।

प्रशासन जहां सभी कामों को अंतिम रूप देने में लगा है तो सभा स्थल पर डोम सहित अन्य काम लेने वाली फर्म ने यहां आकर काम शुरू कर दिया है। विकास यात्रा लेकर जावरा आ रहे सीएम के कार्यक्रम को विधानसभा से बढ़ाकर जिला स्तर का करने के साथ अब जब सीएम के 12 साल पूरे होने के दिन जावरा में सभा है तो इसे और अधिक बढ़ाते हुए राज्य स्तर का कर दिया है। सीएम के साथ कई अन्य मंत्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है।

तीनों मंडलों को दिए लक्ष्य
पहले कलेक्टर ने सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इसके बाद सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के तीनों मंडलों के अध्यक्षों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तीनों मंडल की बैठक कर लोगों को लाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। सीएम की सभा में जावरा विधानसभा क्षेत्र से करीब 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसमें मतदान केंद्र से लेकर पंचायत स्तर से लोगों को लाया जाएगा।

Home / Jaora / मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुटे प्रशासन और जनप्रतिनिधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो