scriptकेंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रहे अफसर | politics | Patrika News
जावरा

केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रहे अफसर

बायपास के एक टुकड़े की सुध नहीं ले रहा विभाग

जावराJan 24, 2018 / 05:57 pm

harinath dwivedi

patrika
जावरा। जावरा-उज्जैन टू लेन निर्माण के समय जावरा से भूतेड़ा बायपास तक का टुकड़ा छुट गया जो अब तक अपने कायाकल्प के इंतजार में है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के पास है और वर्तमान में भयावह स्थिति में है। ऐसे में इस संकरे और जर्जर होते मार्ग से हर दिन अनेक विद्यार्थियों के साथ हजारों किसान आवाजाही करते हैं और हर समय हादसों के साए में इस सड़क से गुजरते हैं। इस ३ किमी के रोड को टू-लेन में तब्दील कर इसकी सुध लेने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरंचद गेहलोत से ग्रामीणों ने मांग की। केंद्रीय मंत्री ने १८ दिसंबर को इस रोड को लेकर पत्र विभागीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के पास तक भेजा, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी आम लोगों की समस्या बन चुके इस सड़क की सुध लेना तो दूर इसकी मरम्मत तक नहंी हो पाई है।

ग्रामीणों ने पत्र आने के बाद से विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया, लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त कोई प्रक्रिया रोड को लेकर नहीं की गई। केंद्रीय मंत्री भले ही गंभीर हो और उन्होंने विभाग को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री के पत्र को विभाग ही तवज्जों नहीं दे रहा है। ऐसे में ग्रामीण अब जवाबदार विभागों के दफ्तर का घेराव कर इस समस्या का समाधान मांगने का मन बना चुके हैं। शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को इस मांग को लेकर पत्र लिखा था। उनका पत्र भी आया और इस पर काम प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही, लेकिन इस पर अब तक प्रक्रिया शुरू होना तो दूर किसी ने गंभीरता नहंी दिखाई है। इसी कारण फिर से इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है और इसी बार पीएमओ के साथ सीएम व कलेक्टर सहित अन्य को भी पत्र लिखा है। इसमें बताया जावरा रोड पर भूतेड़ा बायपास से स्वामीजी की कुटिया तक ३ किमी टूलेन निर्माण कराए जाने के संबंध में १८ दिसंबर १७ को विभाग को केंद्रीय मंत्री का पत्र आया था, लेकिन पत्र प्राप्त हुए पूरा माह बीतने के बाद भी इस रोड की खस्ताहाल के कायाकल्प करने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। रोड की जल्द सुध लेने की मांग की है।

सभी को लिख चुका हूं पत्र
केंद्रीय मंत्री का विभाग के पास पत्र एक माह पहले आ चुका है, लेकिन विभागीय लेटलतीफी के कारण अब तक हजारों लोगों की इस समस्या पर प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है। इसी को लेकर फिर से केंद्रीय मंत्री सहित पीएमओ, सीएम और कलेक्टर के साथ विभागीय अधिकारियों को भी पत्र लिख चुका हूं। जनसुविधाओं के मुद्दें पर विभागों की लेटलतीफी इसी तरह रही तो ग्रामीणों के साथ मिलकर दफ्तरों का घेराव कर समस्या के
हल करने की मांग करेंगे।
-लोकेश शर्मा, जिला मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा, रतलाम
काम कर रहे हैं
पत्र आया है। इस पर काम कर रहे हैं।
– जावेद शकील, ईई, लोनिवि, रतलाम

Home / Jaora / केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रहे अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो