जशपुर नगर

Video: राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में मंच पर भिड़े कांग्रेस के 2 बड़े नेता, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने छीनी माइक, की धक्कामुक्की

Congress leaders Clashed on Stage: जशपुर (Jashpur) में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में भरे मंच पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ भाषण के दौरान माइक छीनकर धक्का-मुक्की पर उतर आए अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हसन, ढाई-ढाई साल के सीएम (CM) को लेकर बने दो गुटों के बीच अंदरूनी द्वेष आया नजर

जशपुर नगरOct 24, 2021 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Congress leaders clashed on the stage

जशपुरनगर. जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, जशपुर विधायक विनय भगत और कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज की मौजूदगी थे।
मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हसन ने धक्का-मुक्की करते हुए माइक छीन ली। इसके बाद मंच पर भगदड़ मच गई और कई लोग वहां चढ़ गए।
पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी और संगठन को लेकर मंच पर जो गदर मचा, उससे कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक इस घटना को लेकर शर्मशार होना पड़ेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8525ip
ऐसी चर्चा है कि यह विवाद वर्तमान ढाई-ढाई साल के सीएम फार्मूले के तहत मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बने दो गुटों के बीच अंदरूनी द्वेष का नतीजा है। घटना को अप्रत्याशित भी नहीं बताया जा रहा।
इस घटना के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि पहले तो उन्हें यह बोलकर माइक पकडऩे से भी मना किया जाता रहा कि केवल कार्यकर्ता बोलेंगे, लेकिन उन्हें किसी तरह बोलने का मौका मिला।
जब उन्होंने कांग्रेस को जशपुर में जीत कैसे मिली, एक-एक कार्यकर्ताओ को कैसे जोड़ा गया और प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव की जीत में कितनी बड़ी भूमिका रही, बताई तो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।
IMAGE CREDIT: Political news
अग्रवाल समाज ने जताया विरोध, फूंका पुतला
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ भरे मंच पर हुई इस प्रकार के अपमान की घटना पर अग्रवाल समाज ने विरोध जताया। समाज के लोगों ने पत्थलगांव में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हसन का पुतला फूंका और उनके खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पत्थलगांव थाने में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.