scriptसभी विकासखण्डों में चलाया गया महाअभियान | Grand campaign launched in all development blocks | Patrika News
जशपुर नगर

सभी विकासखण्डों में चलाया गया महाअभियान

महाअभियान चलाकर लगाया जा रहा है बूस्टर डोज

जशपुर नगरAug 13, 2022 / 11:57 pm

SUNIL PRASAD

tikakaran abhiyan

tikakarn abhiyan

जशपुरनगर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में कोविड से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को विशेष अभियान चलाकर नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों अर्थात 30 सितम्बर 2022 तक सभी पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क टीकाकरण का प्रावधान है।
जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों वनांचलो के बसाहटों, पारा, मोहल्ला, टोला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण हेतु आज महाभियान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत् फरसाबहार विकासखण्ड के माटीपहाड़, खुटगांव, कोल्हेनझरिया, कुनकुरी विकासखण्ड के बनकोम्बो, सलियाटोली, मनोरा विकासखण्ड के कांटाबेल, घाघरा, सीकरी, सोगड़ा, खम्हली, खरसोता, बेंजोरा, राजाडीपा, हर्राडीपा, कांसाबेल विकासखण्ड के बटईकेला, चिडोरा, बैंगाअम्बा, दोकड़ा, खुटेरा, दुलदुला विकासखण्ड के पतराटोली, बिपतपुर, लोरो, बासुदेवपुर, कस्तुरा और पत्थलगांव विकासखण्ड के कोतबाए लुड़ेग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर टीका लगाया गया है। साथ ही स्कूल, आश्रम छात्रावास, बैंक, बाजार हाट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

Home / Jashpur Nagar / सभी विकासखण्डों में चलाया गया महाअभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो