scriptथानेदार की तत्परता से बची युवक की जिंदगी | Life of a young man from the urgency of the Sho | Patrika News
जशपुर नगर

थानेदार की तत्परता से बची युवक की जिंदगी

युवक अनियंत्रित होकर गिर गया था सडक़ किनारे खाई में

जशपुर नगरMar 25, 2019 / 10:12 am

BRIJESH YADAV

Life of a young man from the urgency of the Sho

थानेदार की तत्परता से बची युवक की जिंदगी

फरसाबहार. पानबहार प्रतीक्षालय से फरसाबहार स्टेट हाइवे नंबर 4 में शनिवार की शाम को अजय लकड़ा पिता जुनास लकड़ा निवासी कंदईबाहर अपनी प्लेटीना मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरसाबहार जा रहा कि अचानक उसकी बाईक अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे खाई में जा गिरी। तभी वहां से फरसाबहार हाई स्कूल के शिक्षक अमित जायसवाल गुजर रहे थे उन्होंने अपने मित्र हेमन्त निकुंज को एवं 108 एम्बुलेंस को फोन किया तो जानकारी मिली कि 108 नही पहुंच सकती।

जानकारी मिलते ही निकुंज मौके पर पहुंचे, तभी तपकरा की ओर से आ रहे फरसाबहार में नवपदस्थ टीआई जोगेंद्र साहू पहुंचे और मौके की नज़ाकत को समझते हुए उन्होंने तत्काल घायल युवक को अपने शासकीय वाहन में अपने स्टाफ एवं हेमन्त निकुंज व अमित जायसवाल की मदद से फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां घायल को तत्काल समय पर इलाज मिला जिससे युवक की जिंदगी समय रहते बचाई जा सकी। घायल को तत्काल समय पर इलाज मिला

Home / Jashpur Nagar / थानेदार की तत्परता से बची युवक की जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो