scriptTwo days ago, the death of an elephant cub that entered the village of | दो दिन पहले ओडिशा की ओर से तपकरा के गांव में घुसे हाथी के शावक की मौत | Patrika News

दो दिन पहले ओडिशा की ओर से तपकरा के गांव में घुसे हाथी के शावक की मौत

locationजशपुर नगरPublished: Mar 17, 2023 11:51:46 pm

Submitted by:

SUNIL PRASAD

प्रक्रिया : मृगखोल गांव के पास पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार

Two days ago, the death of an elephant cub that entered the village of Tapkara from Odisha
दो दिन पहले ओडिशा की ओर से तपकरा के गांव में घुसे हाथी के शावक की मौत
जशपुरनगर. जशपुर जिले से बड़ी खबर है। दल से बिछड़े मादा हाथी शावक की शुक्रवार को तडक़े लगभग 3 बजे मौत हो गई है। ज्ञात हो कि आज से दो दिन पहले जिले कह सीमा से लगे ओडिशा की जंगलों से अपने दल से भटक कर लगभग डेढ़ माह का मादा शावक तपकरा वन परिक्षेत्र के मृगखोल गांव में घुस आया था। गांव मे शावक को देखकर ग्रामीणो ने वन विभाग को इसकी सूचना थी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी शावक के देख-रेख में लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार मादा शावक 15 मार्च की सुबह अपने दल से बिछड़ कर मृगखोल गांव मे घुस आया था। शुक्रवार को भोर-भोर में तीन बजे मादा शावक के मौत के बाद वन विभाग ने मादा हाथी शावक की विधिवत पोस्टमार्टम कराया। पीएम कराने के बाद मादा शावक को नियम के मुताबिक मृगखोल जंगल मे ही दफना दिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.