scriptपूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर निशाने पर आई बीजेपी, इस नेता ने कहा- 28 सांसद और 147 विधायक किसी काम के नहीं | Bjp leader on target for Separate Purvanchal state demand | Patrika News
जौनपुर

पूर्वांचल राज्य के मुद्दे पर निशाने पर आई बीजेपी, इस नेता ने कहा- 28 सांसद और 147 विधायक किसी काम के नहीं

कहा- सदन में पूर्वांचल की पीड़ा नहीं उठाते सांसद और विधायक

जौनपुरDec 28, 2018 / 10:38 pm

Akhilesh Tripathi

Rajkumar Ojha

राजकुमार ओझा

जौनपुर. पूर्वांचल राज्य गठन की मांग ज़ोर पकड़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता इस मुद्दे को लेकर निशाने पर हैं। पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संयोजक राजकुमार ओझा ने कहा कि पूर्वांचल के 28 सांसद और 147 विधायक नाकारा हैं और वह एक बार भी सदन में पूर्वांचल की पीड़ा नहीं उठाते। पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दिए गए बयान प्रतिक्रिया करते हुए कहा उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह पूर्वांचल से ही हैं, उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए कि पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं होगा। यहां की युवा शक्ति दूसरे राज्यों में जाकर विकास का कार्य कर रही है, युवाओं का पलायन बढ़ता जा रहा है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजकुमार ओझा ने कहा कि पूर्वांचल राज्य गठन करके इसका विकास किया जाये और यहां की शक्ति इसी विकास में कार्य करे। 20 सालों से पूर्वांचल राज्य गठन के मुद्दे को लेकर मांग चल रही है। पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह का जो बयान है उसकी निंदा करता हूं |
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कोई पूर्वांचल की बात कर रहा है, आगे कोई देश के बंटवारे की बात करेगा। हम देश के बंटवारे की बात नहीं कर रहे, उनको बताना चाहता हूं कि इस देश का बंटवारा नहीं, अधिकार की लड़ाई है। पूर्वांचल उपेक्षित है। कमजोर राजनीतिक शक्ति वाले नेताओं की वजह से विकास की दौड़ में सबसे पीछे चल रहा है, ये लोग पूर्वांचल के हितैषी नहीं हो सकते।
BY- JAVED AHMED

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो