scriptवो ट्रेन हादसा जब फरिश्ता बन लोगों को बचाने पहुंच गए मदरसे के बच्चे | Children of the madrassas who arrived in the train accident | Patrika News
जौनपुर

वो ट्रेन हादसा जब फरिश्ता बन लोगों को बचाने पहुंच गए मदरसे के बच्चे

वाराणसी-शाहगंज रेल मार्ग पर मंगलवार को तीसरी बड़ी दुर्घटना होने से बची

जौनपुरNov 13, 2018 / 10:28 pm

Ashish Shukla

up news

वो ट्रेन हादसा जब फरिश्ता बन लोगों को बचाने पहुंच गए मदरसे के बच्चे

जावेद अहमद

जौनपुर. एक बार फिर जिले में टूटी पटरी से रेल धड़धड़ती हुई गुजर गई। जानकारी होते ही रेलवे विभाग की सांस अटक गई। बोगियों मंे बैठी सवारियों की भी रूह कांप गई। इन सभी क से जेहन में 2002 और 2012 में हुए टेªन हादसों की तस्वीर खिंच गई। पहले में 12 लोगों ने जान गंवाई थी तो दूसरे में तीन ने। 2002 में हुए हादसे में गुरैनी मदरसे के छात्र और मौलाना फरिश्ता बन कर लोगों की मदद को आ जुटे। एक-एक कर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालते गए। मंगलवार को भी शाहगंज स्थित लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर गोड़िला फाटक के पास दून एक्सप्रेस टूटी पटरी से पार हो गई। इसके बाद सभी ने आंखें बंद कर ईश्वर को इस बात का धन्यवाद दिया कि ये ट्रेन मौत की गाड़ी बनने से बच गई।
वाराणसी-शाहगंज रेल रूट मौत का रेल मार्ग बन चुका है। यहां अब तक हुए दो बड़े हादसों में कई की जान जा चुकी है। 12 मई 2002 की भोर में करीब तीन बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे ही मानी हाल्ट के पास गुरैनी मदरसे से ठीक एक किमी. आगे पहुंची दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना और चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुटने लगे। मदरसे तक जानकारी पहुंची तो वहां से छात्रों और मौलाना की फौज राहत-बचाव काम में लग गई। हर तरफ सफेद कुर्ते और सर पर टोपी लगाए लोग ही नजर आ रहे थे। प्रशासन ने जो सूची जारी की उसके अनुसार 12 लोगों की मौत हुई थी जबकि 80 लोग घायल हुए थे। रेस्क्यू आपरेशन में अहम किरदार अदा करने वाले मदरसे के लोगों की हर ओर सराहना हो रही थी।
वर्ष 2012 में दून एक्सप्रेस हुई थी बेपटरी

वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर मेहरावां के पास 13009 अप दून एक्सप्रेस 31 मई 2012 को दिन में 11.30 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात से रवाना हुई थी। यहां से रवाना होने के पौने दो घंटे बाद दोपहर 1.15 बजे सरायख्वाजा क्षेत्र के मेहरावां के पास हादसे का शिकार हो गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हुए थे। स्थानीय लोगों ने चिलचिलाती धूप में कड़ी मशक्कत के साथ बचाव कार्य किया। हादसे की वजह जर्जर पटरियां बताई गई।
अब हुआ ये

शाहगंज स्थित लखनऊ-वाराणसी रेलखण्ड पर गोड़िला फाटक के समीप टूटे रेल ट्रैक से ट्रेन संख्या दून एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई गुजरने लगी। आनन-फानन में गेटमैन दौड़ते हुए सात सौ मीटर दूर पहुंचा। जहां पटाखा दगा दून एक्सप्रेस को रोक कर घटना की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। करीब आधे घंटे बाद पहुंचे अधिकारियों ने ट्रैक मरम्मत का काम शुरु किया। ट्रैक सही होने पर एक घंटे 10 मिनट के बाद दून एक्सप्रेस ट्रेन को शाहगंज की ओर रवाना किया गया। शाहगंज से फैजाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 13508 किसान एक्सप्रेस को शाहगंज स्टेशन पर रोक दिया गया। जो 15 मिनट देर से गण्तव्य की ओर रवाना हो सकी। वहीं बरेली से वाराणसी की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को मालीपुर में रोका गया।

Home / Jaunpur / वो ट्रेन हादसा जब फरिश्ता बन लोगों को बचाने पहुंच गए मदरसे के बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो