scriptजांच के दौरान सिलेंडर में कम गैस मिलने पर गोदाम सीज | Gas cylinder godown seal after raid | Patrika News
जौनपुर

जांच के दौरान सिलेंडर में कम गैस मिलने पर गोदाम सीज

विद्युत आपूर्ति बाधित, किया हंगामा

जौनपुरSep 08, 2018 / 10:02 am

Sunil Yadav

जांच के दौरान सिलेंडर में कम गैस मिलने पर गोदाम सीज

जांच के दौरान सिलेंडर में कम गैस मिलने पर गोदाम सीज

जौनपुर. मछलीशहर क्षेत्र के शंकर गैस एजेंसी के गोदाम में जिलापूर्ति अधिकारी ने छह घंटे सिलेंडर की तौल करवाई। गोदाम में रखे 399 रसोई गैस सिलेंडर में से 4 तथा उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों के गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम पाई गई, जिसके सापेक्ष कार्यवाही करते हुए उक्त अधिकारी ने गोदाम सीज कर दिया है।
घटतौली की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, एआर ओ अरुण कुमार वर्मा तथा बाट माप निरीक्षक एम पी गुप्ता और स्थानीय आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय के साथ उक्त प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। गोदाम में रखे 399 रसोई गैस सिलेंडर का वजन किया गया। इस दौरान 4 सिलेंडर में मानक से कम गैस पाई गई। उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों को एजेंसी से कनेक्शन दिया गया था, उनके सिलेण्डर में भी गैस कम मिली।
इसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने गैस की गोदाम में को सीज कर दिया। कम गैस वाले सिलेंडर को बरईपार गैस एजेंसी के मालिक को सुपुर्द किया गया है। उक्त प्रकरण में जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है। उनके निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही करने की जानकारी उक्त अधिकारी ने दी है।
विद्युत आपूर्ति बाधित, किया हंगामा

जौनपुर. मुंगराबादशाहपुर कस्बे के बीच एचटी केबल टूट जाने से शुक्रवार को कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। बिजली विभाग के विरुद्ध नारे लगाए। सूचना पर पहुंची पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पांच सौ मीटर केबल तत्काल बनवाने का आश्वासन दिया। साहबगंज, कटरा, अंजही, गुड़हाई आदि मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति हेतु लगे केबल टूट जाने से मोहल्लों में अंधेरा छा गया।
लोगों का आरोप है कि आपूर्ति हेतु लगाया गया केबल कमजोर है जो आए दिन टूटकर गिर जाता है। जिसके कारण आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। केबल बदलने हेतु मोहल्ले के लोगों ने कई बार मांग किया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने अनसुनी कर दिया। आक्रोशित होकर सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों के बीच बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी तो नहीं पहुंचा लेकिन सूचना पाकर मौके पर पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी पहुंच गई।
उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर नगर में 70 स्क्वायर एम एम का पांच सौ मीटर लंबा केबल बदलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू,सभासद दीपक मोदनवाल, आलोक कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, रोहन पांडेय,शिव प्रसाद गुप्ता, मनोज दुबे, लवकुश मोदनवाल सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
By- जावेद अहमद

Home / Jaunpur / जांच के दौरान सिलेंडर में कम गैस मिलने पर गोदाम सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो