scriptगुस्से में हिन्दू, दुर्गापूजा पण्डालों के पाट करा दिये बंद, जानिये क्यों | Hindu angry against power cut in Jaunpur | Patrika News
जौनपुर

गुस्से में हिन्दू, दुर्गापूजा पण्डालों के पाट करा दिये बंद, जानिये क्यों

दुर्गापूूजा महासिमित ने पहले ही पुलिस को चेताया था।

जौनपुरOct 03, 2016 / 11:21 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Hindu angry

Hindu angry

जौनपुर. चेतावनी के बाद भी बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो सोमवार को मड़ियाहूं दुर्गापूजा समिति ने पट बंद कर कोतवाली को घेर लिया। देर रात तक लोगों ने कोतवाली के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना मिली तो अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। मान मनव्वल का दौर चला, लेकिन कोई फायदा हुआ।




दुर्गापूजा महासमिति ने दोपहर में एसडीएम कार्यालय पहंुच कर प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि नवरात्र को देखते हुए अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए। शाम 6 बजे से आपूर्ति सुचारू रूप से चले। जिससे पंडाल तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना न करना पड़े। रौनक भी बनी रहे। एसडीएम ने आश्वासन दिया तो सभी लौट आए। शाम तक इंतजार किया गया, लेकिन बिजली नहीं आई। इससे आक्रोशित महासमित ने सभी 26 दुर्गा पूजा पंडालों के पट बंद करवा दिया।




इसके बाद सभी एकजुट होकर कोतवाली पहुंच गए। बाहर सभी प्रदर्शन करने लगे। जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगते रहे। रोड भी जाम कर दिया गया। हो हल्ला मचा तो कोतवाल जितेंद्र सिंह बाहर आए। काफी देर तक लोगों को समझो रहे, लेकिन कोई नहीं हटा। महासमिति के अध्यक्ष अनिल निगम तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष महेश साहू ने कहा कि अगर बिजली व्यवस्था नही सुधारी गई तो पंडाल नहीं खुलेगा। कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक का भी बहिष्कार किया जायेगा। इस पर एसडीएम जगदंबा सिंह ने फोन कर सभी को पीडब्ल्यूडी डाक बंगला बुलाया। वहां लोग काफी देर तक जमे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो