scriptजौनपुर के दम पर तेलंगाना में चैंपियन बना यूपी , जीते 90 मेडल | Jaunpur champion in National Kung-Fu Championship | Patrika News
जौनपुर

जौनपुर के दम पर तेलंगाना में चैंपियन बना यूपी , जीते 90 मेडल

तेलंगाना में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय कुंग-फू चैम्पियनशिप में चैम्पियन बना यूपी का जौनपुर

जौनपुरJan 16, 2019 / 09:20 am

sarveshwari Mishra

jaunpur champion

jaunpur champion

जौनपुर. तेलंगाना में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय कुंग-फू चैम्पियनशिप में जौनपुर का डंका बजा है। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने 90 मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं महाराष्ट्र की टीम ने 20 स्वर्ण, 9 रजत व 21 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही और त्रिपुरा की टीम 12 स्वर्ण, 3 रजत व 11 कांस्य पाकर तीसरे स्थान पर रही।

उत्तर प्रदेश की टीम से जौनपुर के कुल 26 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 8 स्वर्ण, 12 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर जिले व प्रदेश का मान बढ़ाया। कुंग-फू एसोसिएशन के प्रशिक्षक व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार साहू ने बताया कि सीनियर वेट कटेगरी में सत्या मौर्या, अंकिता गुप्ता, विनायक सिंह, दिव्य गुप्ता, सुहानी सिंह, अंशिका मिश्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

सिल्वर मेडल प्रप्त करने वालों में शुभम गुप्ता, सक्षम साहू, प्रशान्त गुप्ता, श्रद्धा गांधी, हर्षिता सिंह, कृतिका सिंह, नीतू जायसवाल, अनुराग केवट, रूचीन दिवेदी, प्रशांत गौतम रहे। जबकि कांस्य पदक सोनाली विश्वकर्मा, आर्यंश यादव को मिला। 11 जनवरी को लौटने पर जनपदवासियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महिला मैनेजर यासमीन बेगम, तरूण शुक्ला, उत्सव सिंह, सत्यवीर सिंह, अज्जू गुप्ता, सूरज साहू, राहुल राठौर, शकील गूजरवाल, प्रवीण मिश्र आदि रहे। इस अवसर पर शकर मंडी चौकी इंचार्ज मोहम्मद सगीर भंडारी चौकी इंचार्ज राम जनम यादव ने बच्चो को माला पहनाकर स्वागत किया और उत्साह बढ़ाया।
BY- Javed Ahmed

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो