scriptजानिए कौन है त्रिभुवन राम, जिन्हें बसपा ने मछलीशहर सीट से बनाया प्रत्याशी | know about Tribhuwan Ram who will contest from Machhalishahar seat | Patrika News
जौनपुर

जानिए कौन है त्रिभुवन राम, जिन्हें बसपा ने मछलीशहर सीट से बनाया प्रत्याशी

बसपा ने त्रिभुवन राम को इस सीट से दिया है टिकट

जौनपुरMar 25, 2019 / 11:06 am

sarveshwari Mishra

Mayawati

Mayawati

जौनपुर. बहुजन समाज पार्टी ने मछलीशहर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से त्रिभुवन राम को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। रविवार को जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में आयोजित सपा बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में वाराणसी मंडल के सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने इसकी घोषणा की। त्रिभुवन राम इसी जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। वह लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के पद से रिटायर होने के बाद बसपा में शामिल हुए थे।

त्रिभुवन राम वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं। बताते चलें कि सपा बसपा गठबंधन के बाद जिले की दोनों लोकसभा सीटों से बसपा के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव सहित सपा और बसपा के अन्य लोग मौजूद रहे।
त्रिभुवन राम मार्च -2012 में पहली बार सोलहवी विधानसभा के सदस्य चुने गए । ये समाज सेवा, विकलांगों की सहायता व खेलकूद में विशेष रूचि रखते हैं। त्रिभुवन राम मूल रूप से जौनपुर के निवासी हैं। इनका जन्म 15 जनवरी 1949 में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री के.बी. राम है।
BY- Javed Ahmed

Home / Jaunpur / जानिए कौन है त्रिभुवन राम, जिन्हें बसपा ने मछलीशहर सीट से बनाया प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो