scriptShardiya Navratri में शैलपुत्री माता के पूजन को उमड़ा सैलाब | Lots of people worship of mata shailputree in Shardiye Navratri | Patrika News
जौनपुर

Shardiya Navratri में शैलपुत्री माता के पूजन को उमड़ा सैलाब

Navratri 2016 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रात:काल से ही माता के मंदिरों में उमड़ा पड़ा जनसैलाब

जौनपुरSep 19, 2017 / 02:05 pm

sarveshwari Mishra

shardiya navrati

shardiya navrati

Jaunpur News. Shardiya Navratri के पहले दिन माता Shailputri का विधिवत पूजन किया गया। जिला व तहसील मुख्यालय से लेकर आस-पास का वातावरण आदिशक्ति जगदम्बा की भक्ति भावना में परिपूर्ण दिखाई दिया और शक्ति पीठ सहित पूजन पण्डाल भारी भीड़ उमड़ी रही। पहले दिन आस्था का प्रतीक शीतला धाम चउकिया में प्रातःकाल से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी और मां शीतला के दर्शन पूजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।



मां के मंदिर के आस-पास स्थित दुकानों पर नारियल, चुनरी, माला, फूल, फूल, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्रियों और सउदर्य प्रसाधन व खिलउ की दुकाने भी गुलजार रही। मैंहर मंदिर परमानतपुर में भी श्रद्धालु दर्शनार्थियों द्वारा मां शारदा के पूजन अर्चन तथा दर्शन का क्रम जयकार के बीच पूरे दिन चलता रहा। इसी के साथ विन्ध्यवासिनी मंदिर ताड़तला, वैष्णो मंदिर मछरहट्टा, चउरा माता मंदिर अोलन्दगंज आदि शहर के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुअों के पूजन अर्चन का कार्य प्रातःकाल से ही शुरू हो गया।



Shardiya Navratri के प्रारम्भ होते ही सिपाह, रासमण्डल, राजा बाजार, अलफ्स्टीनगंज, कोतवाली चउराहा, मारवाड़ी धर्मशाला, चहारसू, ताड़तला, फलवाली गली, अोलन्दगंज आदि विभिन्न स्थानों में स्थित पूजन पण्डालों में श्रद्धालु दर्शनार्थियों की चहल-पहल शुरू हो गयी। सिंह वाहिनी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना विद्युत सज्जा तथा पण्डाल सज्जा में पूजन समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात मेहनत करके पण्डाल कक्ष भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पहले दिन आस्था का प्रतीक शीतला धाम चउकिया में प्रातःकाल से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी और मां शीतला के दर्शन पूजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मां के मंदिर के आस-पास स्थित दुकानों पर नारियल, चुनरी, माला, फूल, फूल, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्रियों और सउदर्य प्रसाधन व खिलउ की दुकाने भी गुलजार रही। मैंहर मंदिर परमानतपुर में भी श्रद्धालु दर्शनार्थियों द्वारा मां शारदा के पूजन अर्चन तथा दर्शन का क्रम जयकार के बीच पूरे दिन चलता रहा।

Home / Jaunpur / Shardiya Navratri में शैलपुत्री माता के पूजन को उमड़ा सैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो