scriptदूध का उत्पादन घटा, बढ़ी मिलावटखोरी | Milk production decreased increased adulteration | Patrika News
जौनपुर

दूध का उत्पादन घटा, बढ़ी मिलावटखोरी

मिठाइयों में चांदी के वर्क की जगह एल्युमिनियम का वर्क, सिथेटिक रंग डाले जा रहे हैं

जौनपुरApr 23, 2019 / 10:48 pm

Ashish Shukla

up news

दूध का उत्पादन घटा, बढ़ी मिलावटखोरी

जौनपुर. गर्मी के सीजन में दूध का उत्पादन घट गया है। दूध, खोवा, पनीर के दाम आसमान छूने लगे हैं। लगन के चलते मांग बढ़ने के साथ ही खाद्य पदार्थो में मिलावट बढ़ गई है। दुग्ध पदार्थों में केमिकल के साथ ही फार्मलीन, यूरिया या नाइट्रोजिनस पदार्थ, सोडा, स्टार्च का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं मिठाइयों में चांदी के वर्क की जगह एल्युमिनियम का वर्क, सिथेटिक रंग डाले जा रहे हैं।
जिसके खाने से लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा छापेमारी की जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। जिससे मिलावटखोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पहले से सूचना हो जाने के कारण इस कारोबार में लगे मिलावटखोर दुकान बंद कर या तो फरार हो जाते हैं अथवा सामान को कहीं और भेज देते हैं। ज्ञात हो कि जनपद में मिलावट का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे अधिक दुग्ध पदार्थों में अवैध कारोबारी खेल कर रहे हैं। निगहबानी की अहम जिम्मेदारी वाला विभाग संसाधन विहीन है।
नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण व मिलावट के मामले आए दिन उजागर होते हैं। इनके सेवन से जहां लोग घातक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं वहीं ग्रोथ भी प्रभावित हो रहा है। मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पैदल है। एक तंग कमरे में संचालित इस विभाग के पास न तो वाहन हैं और न ही अन्य संसाधन। एकत्रित किए गए नमूने को भी रखने की जगह नहीं है मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि दुग्ध पदार्थों में मिलावट के प्रति सर्वोच्च न्यायालय भी गंभीर है। विभाग द्वारा मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ हर सप्ताह अभियान चलता है और प्रत्येक पखवारे रिपोर्ट भेजी जाती है। गर्मी के सीजन में विशेष नजर रहती है।

Home / Jaunpur / दूध का उत्पादन घटा, बढ़ी मिलावटखोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो