scriptयूपी के जौनपुर में रेलवे वेबसाइट का खतरनाक हैकर हुआ गिरफ्तार, अब तक बुक कर चुका है करोड़ों की टिकट | railway website hacker arrest in jaunpur by cbi | Patrika News
जौनपुर

यूपी के जौनपुर में रेलवे वेबसाइट का खतरनाक हैकर हुआ गिरफ्तार, अब तक बुक कर चुका है करोड़ों की टिकट

सीबीआइ ने जिले भर में की ताबड़तोड़ छापेमारी…
 

जौनपुरDec 27, 2017 / 12:15 pm

ज्योति मिनी

hacker

यूपी के जौनपुर में रेलवे वेबसाइट का खतरनाक हैकर हुआ गिरफ्तार, अब तक बुक कर चुका है करोड़ों की टिकट

जौनपुर. भारतीय रेल की वेबसाइट को हैक कर टिकटों को अपने हिसाब से बुक करने वाले मास्टरमाइंड को सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। टीम को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। साफ्टवेयर का ये जानकार बड़ी आसानी से वेबसाइट से खेलवाड़ करता था। तलाश में पहुंची टीम ने दिन भर जिले में ई-टिकटिंग का धंधा करने वालों के यहां छापेमारी की।
टिकट को बुक करने के लिए प्रयोग होने वाली रेलवे की वेबसाइट को एक बार फिर हैक कर करोड़ों का चूना लगा दिया गया। साफ्टवेयर की गहन जानकारी रखने वाला मास्टरमाइंड एक दुकान में बैठकर ही मनमर्जी टिकटों की बुकिंग किया करता था। लोग जब तक लाइन में लग कर टिकट लेने पहुंचते तब तक कंफर्म टिकट इसकी जेब में आ जाता था।
इसकी शिकायत बढ़ती गई तो सीबीआइ को इसमें लगाया गया। सॉफ्टवेयर की मदद से पता चला कि, ये गोरखधंधा यहां से हो रहा है। इसके बाद दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम यहां आ धमकी। सुबह से ही जिले भर में छापेमारी शुरू हो गई। एक के बाद एक ई-टिकट बेचने वालों की दुकान टीम पहुंचने लगी।
अंत में जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को टीम ने दबोच लिया। उसके सिस्टम से सीबीआइ को महत्पूर्ण जानकारियां भी मिली। टीम ने सारे दस्तावेज और लैपटाप को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में बैंकों से आनलाइन फर्जीवाड़ा करने का मामला भी सामने आया।
इसके बाद टीम ने कुछ बैंकों में पहुंच कर अधिकारियों से पूछताछ की। देर रात सीबीआइ के इंस्पेक्टर सुशील दीवान ने आरोपी का जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया। सूत्र बताते हैं कि, बुधवार को उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिर यहां से टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, रेलवे को इससे करोड़ों की चपत भी लगी है।
input- जावेद अहमद

Home / Jaunpur / यूपी के जौनपुर में रेलवे वेबसाइट का खतरनाक हैकर हुआ गिरफ्तार, अब तक बुक कर चुका है करोड़ों की टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो