scriptरामपुर थाना बना तालाब ,फरियादी लौटे | rampur police station make pound after heavy rain | Patrika News
जौनपुर

रामपुर थाना बना तालाब ,फरियादी लौटे

न खाने का ठिकाना बचा है और न ही रहने का

जौनपुरSep 27, 2019 / 05:53 pm

Ashish Shukla

up news

न खाने का ठिकाना बचा है और न ही रहने का

जौनपुर. लगातार हो रही बारिश से रामपुर थाना तालाब में बदल गया है। आफिस, मेस, बैरक समेत हर तरफ लबालब पानी भरा है। फरियादियों को तो छोड़िए खुद पुलिस वाले भी भीतर नहीं घुस पा रहे हैं। न खाने का ठिकाना बचा है और न ही रहने का।
इस साल भी पूरे थाने परिसर में जलजमाव इस तरह हो गया है कि पता ही नहीं चल रहा है की रामपुर थाना है या तालाब। अंदर के हालात देख फरियादी भी गेट से ही लौट जा रहे हैं। दरअसल लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से पूरे थाना परिसर में पानी भर गया है। थाने के ऑफिस, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरक व रसोईघर में भी पानी भर चुका है।
इस वजह से यहां कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। मेस में खाना न बनने के कारण थाने पर तैनात सभी कर्मचारी बिना खाए ही दिन गुजार रहे हैं। कार्यालय और बैरक में पानी घुसने के कारण बिजली के सभी समान खराब हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना परिसर का ये हाल पहली बार नहीं हुआ है। हर बारिश में थाना रामपुर ऐसे ही बाढ़ग्रस्त हो जाता है। किसी तरह से बारिश बंद होने के बाद पंप लगाकर थाने से पानी बाहर निकाला जाता है।

Home / Jaunpur / रामपुर थाना बना तालाब ,फरियादी लौटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो