scriptपुलिया से नीचे गिरते ही कैमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं | A fire in the tank filled with chemicals was coming down from the brid | Patrika News
झाबुआ

पुलिया से नीचे गिरते ही कैमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं

ड्राइवर बोला, सामने से आ रहे वाहन को बचाने में हुआ हादसा, गांधीधाम से टोलियम केमिलक भरकर नागदा जा रहा था टैंकर, आग बुझाने के लिए मेघनगर, थांदला व पेटलावद के साथ गेल की फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू में आई

झाबुआMar 10, 2019 / 11:06 pm

अर्जुन रिछारिया

jj

पुलिया से नीचे गिरते ही कैमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं

झाबुआ, थांदला. थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे के भेरूघाट पर रविवार को दोपहर करीब १२ बजे कैमिकल से भरा टैंकर (जीजे 12 बीडब्ल्यू- 2110) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके कुछ मिनटों में टैंकर में भरे कैमिकल ने आग पकड़ ली। जो 15-20 फीट ऊंची लपटे उठने लगी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान मार्ग पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध रहा।
टैंकर गांधीधाम से टोलियम कैमिकल भरकर नागदा खाली करने जा रहा था। इस दौरान थांदला से पेटलावद के बीच भेरूघाट की पुलिया पर सामने से वाहन आ गया। इसे बचाने के चक्कर में चालक पूरणसिंह पिता नेनोसिंह राजपूत नियंत्रण खो बैठा और टैंकर पुलिया तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। हालांकि इसके पहले ही पूरणसिंह नीचे कूद गया। उसकी कमर में चोट लगी है। टैंकर के पुलिया से नीचे गिरने के कुछ ही पलों में कैमिकल ने आग पकड़ ली और ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। जो करीब 10 किमी दूर से दिखाई दे रही थी। हादसे की जानकारी लगने पर थांदला एसडीओपी एमएस गवली मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले तो रोड के दोनों तरफ का टै्रफिक बंद करवाया। तब तक मेघनगर, थांदला व पेटलावद से फायर ब्रिगेड आ गई। पानी से आग को काबू करने में परेशानी आ रही थी तो गेल की फायर ब्रिगेड बुलाई। इसके बाद भी लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू में आई। तब तक रोड पर टै्रफिक पूरी तरह बंद रहा। पेटलावद से आने वाले वाहनों को रायपुरिया से कल्याणपुरा की ओर डायवर्ट कर दिया। वहीं झाबुआ से आने वाले वाहनों को अंतरवेलिया से रायपुरिया की तरफ निकाला।

Home / Jhabua / पुलिया से नीचे गिरते ही कैमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा था धुआं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो