scriptफुटबॉल स्पर्धा में झाबुआ को हराकर इंदौर विजेता | Indore winner by defeating Jhabua in football event | Patrika News
झाबुआ

फुटबॉल स्पर्धा में झाबुआ को हराकर इंदौर विजेता

इन्दौर 10, झाबुआ 4 खिलाड़ी, धार से 1 व बड़वानी जिले से 1 खिलाड़ी का चयन

झाबुआNov 18, 2019 / 11:26 pm

kashiram jatav

फुटबॉल स्पर्धा में झाबुआ को हराकर इंदौर विजेता

फुटबॉल स्पर्धा में झाबुआ को हराकर इंदौर विजेता

झाबुआ. शारीरिक शिक्षा विभाग देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय फुटबाल पुरुष स्पर्धा का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई।

प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के 7 जिले के महाविद्यालयीन दलों ने भाग लिया। पहला मैच खंडवा और इन्दौर के मध्य खेला गया जिसमें इन्दौर विजेता रहा। दूसरा मैच झाबुआ और आलीराजपुर के मध्य हुआ जिसमें झाबुआ विजेता रहा। तीसरा मैच बड़वानी और धार के मध्य खेला गया इसमें बड़वानी विजेता रही। चौथा मैच एवं प्रथम सेमीफाइनल झाबुआ और खरगोन के मध्य खेला गया। इसमें झाबुआ विजेता रहा। इसके बाद पुन: प्रतियोगिता हुई।
प्रथम मैच एवं दूसरा सेमीफाइनल बड़वानी और इन्दौर के मध्य खेला गया। इसमें इन्दौर विजेता रहा। फाइनल मैच झाबुआ और इन्दौर के मध्य खेला गया। इसमें इन्दौर विजेता रहा।
फाइनल मैच के बाद चयन प्रक्रिया की गई। इस प्रकार इन्दौर सम्भाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर दल का गठन चयन समिति द्वारा किया गया। इसमें इन्दौर जिले से 10 खिलाड़ी, झाबुआ जिले से 4 खिलाड़ी, धार जिले से 1 एवं बड़वानी जिले से 1 खिलाड़ी इस प्रकार 16 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कांितलाल भूरिया थे। अध्यक्षता संस्था प्रमुख डॉ. एचएल अनिजवाल ने की। विशेष अतिथि डॉ हरबनसिंह अध्यक्ष चयन समिति तथा डॉ. दाउद दलजी कार्यवाहक निदेशक शारीरिक शिक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर थे। विजेता टीम को प्रमाण पत्र एवं रनींग ट्रॉफी डॉ. विक्रांत भूरिया ने प्रदान की। उपविजेता टीम को प्रमाणपत्र प्रदान किए। मैच रैफरी की भूमिका रामसिंह मोहनिया ने निभाई। लाइनमैन की अब्दुल वाहिद शैख एवं मोनु डांगी थे।
प्रतियोगिता डॉ गोपाल भूरिया संगठन सचिव एवं खेल अधिकारी कोमलसिंह बारिया के मार्गदर्शन में हुई। संचालन डॉ सुनीलकुमार सिकरवार ने किया। आभार डॉ. रविन्द्रसिंह ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ डॉ. जेसी सिन्हा, डॉ. अंजना मुवेल, प्रो एसके शाह, प्रो जेएस. भूरिया, डॉ. संजु गॉधी, प्रो केसी कोठारी. डॉ उषा पोरवाल, प्रो मंजुला गिरवाल, डॉ प्रदीप कटारा, डॉ वी.एस. मेडा, डॉ राजेन्द्र परमार, डॉ एस.के. उजले, डॉ एस.एस. चौहान डॉ अजंना अलावा, डॉ रीता गणावा, प्रो रंजना रावत, प्रो पी.एस. डावर, प्रो एम.एस. चौहान, डॉ राजू बघेल, प्रो मनीषा सिसौदिया, डॉ पीटर डोडियार, योगेश चौधरी चयन समिति सदस्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Home / Jhabua / फुटबॉल स्पर्धा में झाबुआ को हराकर इंदौर विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो